scriptSports Budget 2025: खेलो इंडिया में बड़े निवेश की उम्‍मीद, पिछली बार हुई थी सबसे ज्‍यादा वृद्धि | Sports budget 2025 announcement for Khelo India nsf and sai | Patrika News
राष्ट्रीय

Sports Budget 2025: खेलो इंडिया में बड़े निवेश की उम्‍मीद, पिछली बार हुई थी सबसे ज्‍यादा वृद्धि

Sports Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर रही हैं। इसमें खेल बजट की भी घोषणा होगी। पिछली बजट में 45.36 करोड़ रुपये की मामूली वृद्धि हुई थी। हालांकि इस बार बड़ी वृद्धि होने की संभावना है।

भारतFeb 01, 2025 / 12:08 pm

lokesh verma

Sports Budget
Sports Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान खेल बजट की भी घोषणा की जाएगी। पिछले साल मोदी सरकार ने पूर्णकालिक बजट पेश करते हुए खेल बजट में 45.36 करोड़ रुपये की मामूली वृद्धि की थी। मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों से लगातार खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को निखारने के लिए भरसक प्रयास की बात करती रही है, लेकिन उसके हिसाब से बजट में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस बार ओलंपिक गेम्‍स या फिर पैरालंपिक गेम्‍स में एथलीटों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। इसे देखते हुए उम्‍मीद की जा रही है कि खेल बजट अच्‍छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है।

पिछली बार हुई थी महज 45.36 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

जुलाई में पेश किए गए पिछले पूर्णकालिक बजट में खेल के लिए उससे पिछले बजट की में महज 45.36 करोड़ रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी। 2022-23 के खेल बजट 3,442.32 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, जिसे 2023-24 के खेल बजट में 3,396.96 करोड़ रुपये कर दिया गया था। उम्‍मीद है कि इस बार सरकार आम बजट खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें

Budget 2025: बजट 2024 में किसानों के लिए हुई थी ये बड़ी घोषणाएं, इस बार है ये उम्मीदें

खेलो इंडिया के लिए 20 करोड़ से अधिक की बढ़ातरी

पिछले खेल बजट में खेलो इंडिया के लिए 900 करोड़ आवंटित करने का प्रावधान किया गया था। इससे पहले ये राशि 880 करोड़ रुपये थी, जिसके आवंटन में 20 करोड़ रुपये का संशोधन किया गया था। बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में खेलो इंडिया के बजट में भारी बढ़ोतरी की है, ताकि देशभर के सभी हिस्‍सों प्रतिभाओं को निखारकर सामने लाया जा सके। 2022-23 में खेलो इंडिया का वास्तविक आवंटन महज 596.39 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें

Patrika pre-budget survey: पांच साल में 30% लोगों की भी माली हालत नहीं हुई बेहतर

एनएसएफ को भी हुआ था 15 करोड़ फायदा

राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) के लिए भी मोदी सरकार ने पिछले साल 15 करोड़ रुपये की वृद्धि की थी। यह वित्‍त वर्ष 2023-24 में 325 करोड़ रुपये था, जिसमें पिछले बजट में 15 करोड़ की बढ़तरी करते हुए 340 करोड़ रुपये कर दिया गया था। अब देखना दिलचस्‍प होगा कि इस बार बजट में एनएसएफ को क्‍या मिलता है?
यह भी पढ़ें

नौकरी से लेकर इंटर्नशिप तक…पिछले साल युवाओं के लिए बजट में क्या-क्या था, देखें 10 प्वॉइंट्स की मदद से

भारतीय खेल प्राधिकरण को भी हुआ 26.83 करोड़ का फायदा

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का बजट भी पहले 795.77 करोड़ रुपये था, जिसे 2023-24 में बढ़ाकर 822.60 करोड़ रुपये कर दिया था। इसमें 26.83 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। साई देशभर में स्टेडियमों के रखरखाव के साथ वैश्विक स्‍तर पर खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्‍लेयर्स को तैयार करता है।

Hindi News / National News / Sports Budget 2025: खेलो इंडिया में बड़े निवेश की उम्‍मीद, पिछली बार हुई थी सबसे ज्‍यादा वृद्धि

ट्रेंडिंग वीडियो