भारत में विदेशी स्टूडेंट्स का पढ़ना हुआ आसान, मोदी सरकार ने लॉन्च किए 2 स्पेशल वीजा, जानिए कैसे करें अप्लाई
Student Visa For Foreign Students: भारत को दुनिया में उच्च शिक्षा का हब बनाने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए सरकार ने देश के शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा के इच्छुक विदेशी विद्यार्थियों के लिए दो स्पेशल कैटेगरी के वीजा का ऐलान किया है।
Student Visa For Foreign Students: भारत को दुनिया में उच्च शिक्षा का हब बनाने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए सरकार ने देश के शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा के इच्छुक विदेशी विद्यार्थियों के लिए दो स्पेशल कैटेगरी के वीजा का ऐलान किया है। गृह मंत्रालय की ओर से शुरू किए गए ‘ई-स्टूडेंट वीजा’ और ‘ई-स्टूडेंट-एक्स वीजा’ के लिए विदेशी विद्यार्थियों को सरकार के ‘स्टडी इन इंडिया’ (एसआईआई) पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ‘ई-स्टूडेंट वीजा’ विद्यार्थियों के लिए, जबकि ‘ई-स्टूडेंट-एक्स वीजा’ उनके साथ आने वाले परिजनों (माता-पिता, जीवन साथी) को मिलेगा।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक एसआईआई पोर्टल का मकसद भारत में लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया को सरल बनाना है। एसआइआइ कार्यक्रम भारत में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की मेजबानी के लिए डिजाइन किया गया है। यह 600 से ज्यादा संस्थानों के साथ साझेदारी करता है, जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट,कृषि, विज्ञान, कला, मानविकी, भाषा, कानून, पैरा-मेडिकल, बौद्ध अध्ययन और योग जैसे विशिष्ट क्षेत्रों समेत विभिन्न विषयों में 8,000 से ज्यादा पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। इन संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए एसआइआइ कार्यक्रम के तहत आवेदन ऑनलाइन जमा किए जाते हैं।
किन्हें और कैसे हासिल होगा ई-स्टूडेंट वीजा…
1- ई-स्टूडेंट वीजा उन विद्यार्थियों के लिए है, जो भारत के वैधानिक और नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में नियमित, फुल टाइम ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी और अन्य औपचारिक पाठ्यक्रमों का अध्ययन करना चाहते हैं।
2- विद्यार्थी एसआइआइ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करसकेंगे। इसमें नाम, देश, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस जैसी बुनियादी जानकारी दर्ज करना शामिल है। 3- विदेशी विद्यार्थियों के आवेदन की प्रामाणिकता उनकी एसआइआइ आइडी से वेरिफाई की जाएगी। विद्यार्थियों के लिए एसआइआइ वेबसाइट के जरिए भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों में आवेदन करना अनिवार्य है।
4- एसआईआई पोर्टल पर लिस्टिड पार्टनर संस्थानों में से किसी एक से प्रवेश प्रस्ताव मिलने के बाद विद्यार्थी वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे। ई-छात्र वीजा सिर्फ उन विदेशी नागरिकों को दिया जाएगा, जो अध्ययन के लिए भारत आना चाहते हैं।
एसआईआई के जरिए भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थी के पास यूनिक एसआईआई आईडी होगी। यह उन्हें अपने डैशबोर्ड तक एक्सेस करने, कॉलेज और कोर्स ऐप्लीकेशन का स्टेट्स, वीजा प्रोसेसिंग और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं को ट्रैक करने की अनुमति देगी। एसआईआई आईडी के बगैर विदेशी विद्यार्थी भारत में पढ़ाई नहीं कर सकेंगे।
इमिग्रेशन चेकपॉइंट से कर सकेंगे प्रवेश
ई-स्टूडेंट वीजा कोर्स की अवधि के आधार पर पांच साल तक के लिए जारी किए जाएंगे। भारत में रहते हुए वीजा की मियाद बढ़ाई जा सकेगी। ई-स्टूडेंट वीजा होल्डर्स किसी भी इमिग्रेशन चेकपॉइंट से भारत में प्रवेश कर सकेंगे।
भारत के 13.35 लाख से ज्यादा विद्यार्थी विदेश में
भारत के 13,35,878 विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। यह संख्या 2023 में 13,18,955 थी। विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत के सबसे ज्यादा 4.27 लाख विद्यार्थी कनाडा में हैं। अमरीका 3,37,630 और ब्रिटेन 1.85 लाख विद्यार्थियों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे नंबर पर हैं। इनके अलावा आस्ट्रेलिया में 1,22,202 और जर्मनी में 42,997 भारतीय विद्यार्थी हैं। चीन, जॉर्जिया, उज्बेकिस्तान और फिलीपीन्स में भी हजारों भारतीय विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।
Hindi News / National News / भारत में विदेशी स्टूडेंट्स का पढ़ना हुआ आसान, मोदी सरकार ने लॉन्च किए 2 स्पेशल वीजा, जानिए कैसे करें अप्लाई