तहव्वुर ने मांगा ऐसा वकील, जो शोहरत कमाने की कोशिश न करे
इस बीच मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि राणा ने दिल्ली की एक विशेष अदालत से मांग की है कि उसे ऐसा वकील नहीं चाहिए, जो उसके जरिए नाम और शोहरत कमाने की कोशिश करे। एडिशनल सेशन जज (एनआइए) चंदरजीत सिंह ने अपने आदेश में कहा, आरोपी ने आग्रह किया है कि उसका वकील ऐसा न हो, जो उसके जरिए नाम और प्रसिद्धि पाने की मंशा रखता हो। जज ने कहा, भले ही विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत कानूनी सेवा वकील नियुक्त किए गए हों, फिर भी आरोपी की मांग को स्वीकार किया जाता है।विधिक सेवा वकील मीडिया से नहीं करेंगे कोई बातचीत
अदालत ने निर्देश दिए कि विधिक सेवा वकील मीडिया से कोई बातचीत नहीं करेंगे। यदि वकीलों की जानकारी पहले से मीडिया को ज्ञात नहीं है तो वह भी साझा नहीं की जाएगी। अदालत ने वकील से संवाद के लिए राणा को सॉफ्ट टिप पेन और कागज देने को कहा है, ताकि वह खुद को नुकसान न पहुंचा सके। यह भी पढ़ें