scriptCM Rekha Gupta: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन से जुड़ा टेंडर रद्द, जानें क्या रही वजह | Tender related to renovation of Delhi CM Rekha Gupta's bungalow cancelled, know the reason | Patrika News
राष्ट्रीय

CM Rekha Gupta: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन से जुड़ा टेंडर रद्द, जानें क्या रही वजह

CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को लोक निर्माण विभाग ने राज निवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किए थे, एक उनके आवास के लिए और दूसरा कैंप कार्यालय के लिए।

भारतJul 09, 2025 / 08:17 pm

Ashib Khan

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास का टेंडर किया रद्द (Photo-IANS)

CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के रेनोवेशन के लिए निकाले गए 60 लाख रुपये के टेंडर को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रद्द कर दिया है। यह निर्णय 7 जुलाई 2025 को प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए लिया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग ने पत्र जारी कर कहा कि प्रशासनिक कारणों की वजह से सीएम के बंगले का टेंडर कैंसिल किया गया।

पिछले हफ्ते कैंप कार्यालय का किया था उद्धाटन

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को लोक निर्माण विभाग ने राज निवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किए थे, एक उनके आवास के लिए और दूसरा कैंप कार्यालय के लिए। उन्होंने पिछले हफ़्ते अपने कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया था।

60 लाख का टेंडर किया था जारी

बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बंगले के इलेक्ट्रिकल कार्यों के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया था। इसमें 14 एयर कंडीशनर, 9 लाख रुपये की टीवी, 6 लाख रुपये की लाइटिंग सहित अन्य सामग्री शामिल थी। टेंडर जारी होने के 60 दिनों के भीतर कार्य पूरा करना था।

विकास परियोजनाओं के लिए 53 करोड़ रुपये किए आवंटित

इस बीच, अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने एकीकृत जिला परियोजना निधि और जिला परियोजना निधि योजनाओं को मंजूरी दे दी है और उनके कार्यान्वयन के लिए 53 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि इन निधियों से सभी सरकारी जिलों में छोटी लेकिन आवश्यक विकास परियोजनाएं आसानी से और नौकरशाही बाधाओं के बिना पूरी की जा सकेंगी।

विधानसभा चुनाव में छाया था शीशमहल का मुद्दा

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान शीशमहल का मुद्दा खूब छाया था। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल सीएम रहने के दौरान जिस सरकारी बंगले में रहते थे भारतीय जनता पार्टी ने उस बंगले का नाम शीशमहल रख दिया था। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि AAP संयोजक ने जनता के पैसों को लूटकर शीशमहल बनाया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।

Hindi News / National News / CM Rekha Gupta: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन से जुड़ा टेंडर रद्द, जानें क्या रही वजह

ट्रेंडिंग वीडियो