राणा ने क्या-क्या मांगा
तहव्वुर राणा ने एनआईए से कुरान, कलम और कागज मांगा है। राणा को तीनों चीजें मुहैया करा दी गई है। वहीं आतंकी तहव्वुर राणा पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है, कहीं पेन से वह खुद को नुकसान नहीं पहुंचा ले। इन तीन चीजों के अलावा तहव्वुर राणा ने कोई अन्य मांग नहीं की है।नहीं दी गई कोई विशेष सुविधा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहव्वुर राणा के साथ अन्य कैदियों की तरह ही व्यवहार किया जा रहा है। उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है। इसके अलावा राणा जेल में दिन में पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता है, उसे नमाज पढ़ते हुए भी देखा गया है।राणा से पूछताछ जारी
आतंकी तहव्वुर राणा से एनआईए इस समय कई सवाल पूछ रही है। उन लोगों के बारे में भी तहव्वुर राणा से पूछा जा रहा है जिनसे उसने हमलों से पहले मुलाकात की थी। यह भी पढ़ें