scriptकांग्रेस के गृह मंत्री के ठिकानों पर ED की कार्रवाई में आया ट्विस्ट, डिप्टी सीएम बोले- हां दिया था… | There is a twist in ED's action on Congress Home Minister G Parmeshwar's premises, Deputy CM said- yes he gave wedding gift | Patrika News
राष्ट्रीय

कांग्रेस के गृह मंत्री के ठिकानों पर ED की कार्रवाई में आया ट्विस्ट, डिप्टी सीएम बोले- हां दिया था…

Gold Smuggling Case: डिप्टी सीएम शिवकुमार ने परमेश्वर का बचाव करते हुए उन्हें “स्वच्छ और ईमानदार” व्यक्ति बताया और कहा कि वह एक कानून का पालन करने वाले नागरिक और बड़े नेता हैं। 

भारतMay 22, 2025 / 05:22 pm

Ashib Khan

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (Photo- X @DKShivakumar)

Home Minister Parameshwara: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस को शादी का तोहफा दिया था और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने गृह मंत्री से बात की, वहां पर एक शादी समारोह था। 

हम उपहार देते हैं-डिप्टी सीएम

उन्होंने आगे कहा कि हम सार्वजनिक जीवन में हैं, हम संस्थाएं चलाते हैं। अपने परिचित लोगों के प्रति सम्मान के तौर पर हम ढेर सारे उपहार देते हैं, हम 1 रुपया, 10 रुपये, 10 लाख रुपये, 5 लाख रुपये देते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने भी कोई उपहार दिया होगा। यह एक विवाह था, इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

गृह मंत्री का किया बचाव

डिप्टी सीएम शिवकुमार ने परमेश्वर का बचाव करते हुए उन्हें “स्वच्छ और ईमानदार” व्यक्ति बताया और कहा कि वह एक कानून का पालन करने वाले नागरिक और बड़े नेता हैं। 

रान्या राव को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक्ट्रेस रान्या राव को लेकर कहा कि एक्ट्रेस पर जिस तरह की गतिविधियों का आरोप है, उसका कोई भी नेता समर्थन नहीं करेगा। उसने जो भी गतिविधियां की है वह उसका निजी मामला है और कानून अपना काम करेगा। 

ED ने गृह मंत्री के ठिकानों पर की छापेमारी

ED ने गृहमंत्री परमेश्वर से जुड़े कई शैक्षणिक संस्थानों में छापेमारी की, जो सोना तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित है। यह मामला रान्या राव और अन्य के खिलाफ चल रही जांच से जुड़ा है, जिन्हें 3 मार्च को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें

JK के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुश्किलों में फंसे, CBI ने इस मामले में चार्जशीट की दायर

एजेंसी का साथ देने का दिया निर्देश- जी परमेश्वर

गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों ने तीन संस्थानों और एक विश्वविद्यालय का दौरा किया और पिछले पांच वर्षों के वित्तीय रिकॉर्ड मांगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया है।

Hindi News / National News / कांग्रेस के गृह मंत्री के ठिकानों पर ED की कार्रवाई में आया ट्विस्ट, डिप्टी सीएम बोले- हां दिया था…

ट्रेंडिंग वीडियो