scriptदर्दनाक हादसा: जम्मू-कश्मीर की 600 फीट गहरी खाई में गिरी एसयूवी, गाड़ी में सवार सभी की मौत, एक गंभीर घायल | Tragic accident: SUV falls into 600 feet deep gorge in Jammu and Kashmir, all passengers in the car died, one seriously injured | Patrika News
राष्ट्रीय

दर्दनाक हादसा: जम्मू-कश्मीर की 600 फीट गहरी खाई में गिरी एसयूवी, गाड़ी में सवार सभी की मौत, एक गंभीर घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक गाड़ी 600 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसके चलते गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

भारतJul 12, 2025 / 01:37 pm

Himadri Joshi

Tragic accident in Jammu and Kashmir

Tragic accident in Jammu and Kashmir (Photo- Representative)

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक एसयूवी 600 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी के फिसलने के कारण शुक्रवार देर रात सेनापति के पास उखरुल पोगल परिस्तान इलाके में यह दुर्घटना हुई।

मौके पर मृत मिला एक व्यक्ति

मृतकों की पहचान, तौकीर अहमद (20), मोहम्मद रफीक (40), अब्दुल लतीफ (40), एजाज अहमद (20) और शकील अहमद (24) के रूप में की गई है। जबकि 25 साल के यावर अहमद की अभी भी हालत गंभीर है। मौके पर पहुंचे बचाव दल को तौकीर अहमद मृत हालत में मिला था, जिसके बाद बाकि बचे पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

तीन ने रास्ते में तोड़ा दम

बचाव कर्मी घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मोहम्मद रफीक, अब्दुल लतीफ और एजाज अहमद ने दम तोड़ दिया। जबकि शकील अहमद ने आज सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांसें ली है। घटना में अकेले जिंदा बचे यावर अहमद अभी भी गंभीर हालत में है और उनका इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने आवश्यक मदद देने का किया वादा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्ति किया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए पांचों युवकों और घायल यावर अहमद को हर ज़रूरी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

रामबान के डिप्टी कमिश्नर ने दी आर्थिक सहायता

रामबान के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अल्यास खान ने दुर्घटना में मारे गए सभी पांचों युवकों के परिवार को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायल युवक को भी डिप्टी कमिश्नर की तरफ से 25000 रुपये दिए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

Hindi News / National News / दर्दनाक हादसा: जम्मू-कश्मीर की 600 फीट गहरी खाई में गिरी एसयूवी, गाड़ी में सवार सभी की मौत, एक गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो