ताजिया के सामने राबड़ी नतमस्तक
पटना में राबड़ी आवास में ताजिया पहुंचा। राबड़ी ताजिया के सामने नतमस्तक दिखी। वहीं, राजद सुप्रीम लालू प्रसाद ने ताजिया का करतब देखा। । लालू यादव की बेटी चंदा ने ताजिया की पूजा-अर्चना की। तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने सवाल किया कि VVIP इलाके में हथियार लेकर लोग कैसे घुस गए। प्रतिबंधित क्षेत्र में जुलूस निकालने की मनाही है। ऐसे में ताजिया जुलूस को निकालने की अनुमति कैसे दी गई? दरअसल, लालू यादव और राजद के MY समीकरण में मुस्लिमों का अहम योगदान है। बिहार में लगभग 15 फीसदी मुस्लिम वोट हैं, जोकि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए राजद को वोट देते आए हैं। ऐसें में राबड़ी आवास में ताजिये के प्रवेश को लेकर सियासत शुरू हो गई है।
कटिहार और भागलपुर में ताजिये जुलूस के दौरान बवाल
कटिहार के नया टोला इलाके में रविवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान अचानक माहौल तनावपूर्ण हो गया। असामाजिक तत्वों ने महावीर मंदिर के पास पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी पत्थरबाजी की। इससे अफरा-तफरी की। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जुलूस में मौजूद लोगों ने आसपास खड़ी बाइक को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की। हमले के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। प्रशासन ने माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए इंटरनेट बैन कर दिया है। बजरंग दल के नेता पवन पोद्दार ने कहा कि यह सुनियोजित हमला था और मंदिर को निशाना बनाया गया। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भागलपुर में भी ताजिये की जुलूस के दौरान दंगे की बात सामने आई है। ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। इस हिंसा में 8 लोग घायल हो गए। घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बागेश्वर बाबा का बयान
मुहर्रम से एक दिन पहले पटना पहुंचे बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन खतरे में नहीं है, लेकिन बार-बार सनातन पर हमले हो रहे हैं। बिहार को सनातन धर्म का गढ़ बताते हुए शास्त्री ने दावा किया कि बिहार पहला हिंदू राष्ट्र होगा। उन्होंने कहा कि बिहार का कर्ज हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की घोषणा की।
पटना में वक्फ कानून के विरोध में हुई थी रैली
पटना में कुछ दिनों पहले वक्फ कानून के विरोध में रैली हुई थी। इस रैली को राजद नेता तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। रैली में कहा कि हमारी सरकार आने पर वक्फ कानून को कूड़े में फेंक दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में हिंदू-मुस्लिम शामिल थे। सबसे जुड़ी बात कि आपकी जमीन को छीना जा रहा है। बीजेपी सत्ता से जाने वाली है। गरीब, पिछड़ा, दलित समाज के वोट का अधिकार भी छीनने जा रही है। यह देश किसी के बाप का नहीं है।
जंगलराज का पहला नियम कानून की धज्जियां उड़ाना
बीजेपी ने कहा कि जंगलराज का पहला नियम है कि यहां संविधान और कानून की धज्जियां उड़ा दी जाती है। तेजस्वी वह काम विपक्ष में रहकर कर रहे हैं। आज तेजस्वी, लालू और उनकी पार्टी राजद के मन में क्या है, यह स्पष्ट हो गया है। बीजेपी ने कहा कि तेजस्वी यादव एक बात जान लीजिए, बिहार और भारत की जनता यह सुनिश्चित करेगी कि जो बाबा साहब का संविधान और हमारे संसद के पारित कानून को कूड़ेदान में डालने की बात कर रहे हैं, उनकी सांप्रदायिक राजनीति को कूड़ेदान में डाल दिया जाए।
समाजवाद या नमाजवाद?
बीजेपी (BJP) लगातार तेजस्वी यादव पर हमलावर है। वह तेजस्वी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगा रही है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अभी हाल ही में हमने इमरजेंसी के 50 साल पूरे किए, लेकिन बड़े दुख की बात है कि पटना के उसी गांधी मैदान से संविधान की रक्षा की आवाज उठी थी, वहां राजद नेता तेजस्वी यादव ने संसद से पारित वक्फ कानून को कूड़े में फेंकने की बात कही है। वक्फ कानून का मामला अभी कोर्ट में लंबित है। वह न तो संसद का सम्मान कर रहे हैं और न ही न्यायपालिका का।