शराब के लिए मां से मांग रहा था पैसे
दरअसल, व्यक्ति अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन उसकी मां ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद शख्स नाराज हो गया और बिजली के खंभे पर चढ़ गया। जैसे ही स्थानीय लोगों ने उसे खंभे पर चढ़ते देखा तो तुरंत क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को बंद कराया। इस कारण से बड़ा हादसा होने से बच गया। व्यक्ति का नाम मांडू बाबू बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति आराम से बिजली के तारों पर लेटा हुआ है। यह पूरा ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। इस दौरान करीब आधे घंटे तक व्यक्ति बिजली के तारों पर लेटा रहा। परिजन और स्थानीय ग्रामीण उससे नीचे उतरने की अपील करते रहे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। बाद में समझाने के बाद ग्रामीणों ने उसे बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।