खेल विभाग को मिला सहमति पत्र
बता दें कि कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का सहमति का पत्र खेल विभाग को मिल चुका है। कांग्रेस विधायक को राशि देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दरअसल, मौजूदा विधायक होने के नाते विनेश फोगाट ने सरकारी नौकरी का विकल्प नहीं चुना है।क्या है पूरा मामला
पेरिस ओलिंपिक 2024 में विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले तक पहुंची थीं। लेकिन 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण वह फाइनल मुकाबला खेलने से पहले ही बाहर हो गई थी। इसके बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी जितना सम्मान देने का ऐलान किया था। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। देखें वीडियो….विनेश फोगाट ने उठाए थे सवाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के बाद जब कुछ नहीं मिला तो विनेश फोगाट ने इस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि सरकार ने सिलवर मेडल के बराबर सम्मान देने का वादा किया था लेकिन 8 महीने बीत गए उन्हें कुछ नहीं मिला है। यह भी पढ़ें