पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बता दें कि दक्षिण 24 परगना में आईएसएफ विधायक सिद्दीकी वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोगों को पुलिस ने रोका। इसके बाद लोग उग्र हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।‘विरोध हमारा लोकतांत्रिक अधिकार’
विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा सत्तारूढ़ पार्टी (TMC) कह रही है कि वे इस वक्फ संशोधन अधिनियम को यहां लागू नहीं होने देंगे, हम भी यही चाहते हैं। इसलिए हम विरोध कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने हम पर हमला किया है। हम इसकी निंदा करते हैं और हम इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विरोध हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, हमने पुलिस को सूचित किया कि हम एक रैली निकालेंगे।मुर्शिदाबाद में भी भड़की हिंसा
बता दें कि मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में वक्फ कानून के खिलाफ एक बार फिर हिंसा भड़क गई। हालांकि जैसे ही पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल को इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंचकर उन्होंने हालात पर काबू पा लिया और प्रदर्शनकारियों को भगा दिया।सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुर्शिदाबाद हिंसा का मामला
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बता दें कि इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। शीर्ष अदालत के वकील शशांक शेखर झा ने हिंसा और मौतों की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाने तथा इस जांच की निगरानी सर्वोच्च न्यायालय से करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को भी लोगों की जान बचाने और आगे हिंसा रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। यह भी पढ़ें