scriptGhibli इमेज बनाना पड़ सकता है भारी, एक गलती से कर सकती है बैंक अकाउंट खाली | viral ghibli trend beware-of-privacy-scam stealing-your-face-without-permission | Patrika News
राष्ट्रीय

Ghibli इमेज बनाना पड़ सकता है भारी, एक गलती से कर सकती है बैंक अकाउंट खाली

Ghibli Studio Style Image: अगर आप नकली वेबसाइट पर Ghibli इमेज बनाने के लालच में अपनी चेहरे की जानकारी साइबर ठगों के हवाले कर देते हैं, तो वे आपकी फेशियल रिकग्निशन डिटेल्स चुरा सकते हैं और आप ऑनलाइन ठगी का शिकार बन सकते हैं।

भारतApr 04, 2025 / 01:07 pm

Devika Chatraj

Viral Ghibli Image: डिजिटल दुनिया में स्टूडियो जीभली (Ghibli Studio) की खूबसूरत और आकर्षक इमेजेज हर किसी को लुभाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका इस्तेमाल करना आपके लिए महंगा पड़ सकता है? एक गलत कदम, जैसे बिना इजाजत इन इमेजेज को डाउनलोड करना या शेयर करना, न सिर्फ कानूनी पचड़े में डाल सकता है, बल्कि आपके बैंक खाते (Bank Account) को भी खतरे में डाल सकता है। आइए, जानते हैं कि कैसे यह छोटी सी भूल आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।

क्या है Ghibli?

Ghibli स्टूडियो स्टाइल इमेज से तात्पर्य उस खास तरह की आर्टवर्क या विजुअल स्टाइल से है, जो जापानी एनिमेशन स्टूडियो स्टूडियो Ghibli की फिल्मों में देखने को मिलती है। यह स्टाइल अपने अनूठे सौंदर्य और भावनात्मक गहराई के लिए जाना जाता है। इसे आसान भाषा में समझें तो यह ऐसी तस्वीरें होती हैं जो सपनों की दुनिया जैसी लगती हैं—जिनमें प्रकृति, सादगी, और भावनाएं झलक है।

साइबर ठगों को मिला नया तरीका

साइबर ठग (Cyber Fraud) लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इन दिनों Ghibli ट्रेंड जोरों पर है, जिसमें लोग अपनी साधारण तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में बदल रहे हैं। हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेंड का फायदा उठाते हुए सावधान रहने की भी जरूरत है।

एक्सपर्ट ने जताई चिंता

कई विशेषज्ञों ने Ghibli स्टाइल फोटो को लेकर चिंता व्यक्त की है। Ghibli स्टाइल में फोटो बनाने की चाहत में यूजर्स अपनी चेहरे की जानकारी अन्य वेबसाइट्स (Website) पर साझा कर रहे हैं। यदि यह जानकारी साइबर ठगों या उनके समूहों के हाथ लग जाती है, तो यह आपके लिए बेहद जोखिम भरा हो सकता है।

Ghibli बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

फर्जी वेबसाइट से सावधान

यदि आप ChatGPT के अलावा अन्य वेबसाइट्स या टूल्स का उपयोग करके Ghibli इमेज बना रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं। कई लोगों को यह लगता है कि वे महज एक तस्वीर बना रहे हैं। लेकिन यह मामला सिर्फ Ghibli इमेज तक नहीं रुकता—इस प्रक्रिया में हम अनजाने में अपनी चेहरे की जानकारी भी उन वेबसाइट्स को दे देते हैं।
चोरी हो सकती है फेस डिटेल्स

अगर आप नकली वेबसाइट पर Ghibli इमेज बनाने के लालच में अपनी चेहरे की जानकारी साइबर ठगों के हवाले कर देते हैं, तो वे आपकी फेशियल रिकग्निशन डिटेल्स चुरा सकते हैं। इसके जरिए वे आपके फोन या अन्य डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं। साथ ही, स्कैमर्स आपकी सोशल मीडिया तस्वीरों को टैग कर सकते हैं या विभिन्न डिजिटल सेवाओं तक पहुंच बना सकते हैं। नतीजतन, यह आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
साइबर ठग चूरा सकते हैं डाटा

आपको बता दें कि कई ऐप्स फेस रिकग्निशन के जरिए अनलॉक होते हैं। ऐसे में, अगर साइबर ठग आपकी ये डिटेल्स चुरा लेते हैं, तो वे आपके ऐप्स को खोल सकते हैं और UPI पिन का इस्तेमाल करके आपके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट से बनाएं इमेज

Ghibli इमेज बनाते समय हमेशा आधिकारिक या विश्वसनीय वेबसाइट का प्रयोग करें। साइबर स्कैमर्स अक्सर जानी-पहचानी वेबसाइट्स जैसे दिखने वाले फर्जी डोमेन बनाते हैं और फिर भोले-भाले लोगों को ठगने का काम करते हैं।

Hindi News / National News / Ghibli इमेज बनाना पड़ सकता है भारी, एक गलती से कर सकती है बैंक अकाउंट खाली

ट्रेंडिंग वीडियो