प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव
बता दें कि असम में वक्फ कानून के खिलाफ रविवार सुबह रैली निकाली गई, हालांकि शुरुआत में रैली शांतिपूर्ण निकाली जा रही थी। प्रदर्शनकारियों द्वारा नारे लगाए जा रहे थे। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी बोल रहे थे कि यदि वक्फ कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तो आंदोलन और तेज करेंगे। वहीं रैली में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज किया।पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके को खाली करा दिया है। हालांकि अभी तक किसी को हिरासत या गिरफ्तार करने की खबर सामने नहीं आई है।पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान हाल ही में हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक पिता-पुत्र भी शामिल है और कई लोग घायल हुए, जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।150 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अब तक 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में अतिरिक्त बल तैनात किए हैं, जिसमें बीएसएफ की पांच कंपनियां शामिल हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी हिंसा पर चिंता जताते हुए इसे नजरअंदाज न करने की बात कही। यह भी पढ़ें