बीजेपी नेता ने किया था ये दावा
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान को सीएम पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। राजौरी गार्डन से निवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भगवंत मान को असमर्थ बताकर उन्हें हटाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी नेता के दावे पर मान ने दी प्रतिक्रिया
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी नेता के दावे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें कहने दीजिए। साथ ही सीएम मान ने कहा कि
पंजाब सरकार महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का अपना वादा पूरा करेगी। इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के दावे कि पंजाब में 20 से ज्यादा AAP विधायक उनके संपर्क में है पर सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बाजवा पिछले तीन साल से यह कर रहे हैं। उनसे पूछिए कि तीसरी बार दिल्ली में कांग्रेस विधायकों की संख्या कितनी है? दिल्ली नतीजों में कांग्रेस की जीरो की हैट्रिक पर चुटकी लेते हुए मान ने कहा दिल्ली में कांग्रेस ने लगातार तीन बार जीरो सीटें जीती हैं।
पंजाब को मॉडल स्टेट बनाकर दिखाएंगे
सीएम मान ने कहा दिल्ली के मॉडल को हम पंजाब में भी लागू कर रहे हैं। वहां भी मोहल्ला क्लीनिक की तरह आम आदमी क्लीनिक बन रहे हैं। इसके साथ स्कूल ऑफ एमिनेंस बन गए हैं। हम पंजाब को मॉडल स्टेट बनाकर दिखायेंगे और पूरे देश के सामने प्रस्तुत करेंगे। पंजाब पहले भी देश के विकास में योगदान देता रहा है और आगे भी देता रहेगा।
हार-जीत होती रहती है-सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा पंजाब से हमारे सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक यहां आए थे। हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आए थे। दिल्ली चुनाव में पंजाब के हमारे साथियों ने बहुत मेहनत की, इसलिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया। पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में बहुत काम कर रही है, चाहे बिजली का क्षेत्र हो या शिक्षा का, हम वहां काम कर रहे हैं और हमें इसमें और भी तेजी लानी है। हार-जीत होती रहती है, हम दिल्ली की टीम के अनुभव का पंजाब में इस्तेमाल करेंगे। हमारी पार्टी अपने काम के लिए जानी जाती है, हम धर्म, गुंडागर्दी की राजनीति नहीं करते। आज हमारी दिल्ली और पंजाब की टीमों ने मिलकर फैसला किया है कि हम पंजाब को एक मॉडल बनाएंगे और देश को दिखाएंगे। ‘दिल्ली की हार पर हुआ मंथन’
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने कहा पंजाब को सुशासन में, विकास में नेशनल लेवल का मॉडल बनाया जाएगा, उसके लिए आज चर्चा हुई। दिल्ली की हार को लेकर भी मंथन हुआ है। दिल्ली के लोगों ने AAP को नकारा नहीं है, लोगों ने AAP को विपक्ष में बैठाया है ताकि ये सरकार से लोगों के काम करवा सकें। सभी विधायक एकजुट हैं। दिल्ली चुनाव क्यों हारे अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे ने बताया, देखें वीडियो…