scriptदिल्ली HC ने Wrestler सागर धनखड़ हत्या मामले में Sushil Kumar को दी जमानत, मई 2021 में हुई थी छत्रसाल स्टेडियम में हत्या | wrestler Sushil Kumar Delhi HC grants bail Sagar Dhankar murder case | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली HC ने Wrestler सागर धनखड़ हत्या मामले में Sushil Kumar को दी जमानत, मई 2021 में हुई थी छत्रसाल स्टेडियम में हत्या

Wrestler Sushil Kumar Grant Bail: पहलवान सुशील कुमार के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि वह सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में साढ़े तीन साल से अधिक समय से जेल में हैं।

भारतMar 04, 2025 / 06:31 pm

Akash Sharma

Delhi HC grants bail to wrestler Sushil Kumar in Sagar Dhankar murder case

Delhi HC grants bail to wrestler Sushil Kumar in Sagar Dhankar murder case

Wrestler Sushil Kumar: दिल्ली हाई कोर्ट ने आज यानी मंगलवार, 4 मार्च को सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankar Murder Case) में पहलवान सुशील कुमार को जमानत दे दी है। बता दें कि पहलवान सुशील को सागर धनखड़ हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था। सागर धनखड़ की 4 मई 2021 की रात को हत्या कर दी गई थी। जज संजीव नरूला ने सुशील कुमार को 50000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि के दो जमानतदारों पर नियमित जमानत दी। विस्तृत आदेश अभी अपलोड किया जाना है।

घुटने की सर्जरी के लिए पहले भी मिल चुकी है जमानत


पहलवान सुशील कुमार को पहले जुलाई 2023 में घुटने की सर्जरी के लिए 7 दिनों की अंतरिम जमानत दी गई थी। सुशील कुमार हत्याकांड में शामिल में अन्य आरोपियों के साथ जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। आरोपी सुशील कुमार का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता आरएस मलिक और सुमीत शौकीन ने किया।

क्या कहते हैं वकील

पहलवान सुशील कुमार को जमानत मिलने पर उनके वकील एडवोकेट सुमीत शौकीन का कहना है, “अभी आदेश की घोषणा की गई है और हम अभी भी आदेश की हार्ड कॉपी का इंतजार कर रहे हैं… मामले पर आज बहस हुई और बहस लगभग डेढ़-दो घंटे तक चली। अदालत ने मामले के सभी तथ्यों की सराहना की है। वह लगभग साढ़े तीन साल से हिरासत में हैं और इतने लंबे मुकदमे के बाद भी केवल 31 गवाहों से पूछताछ की गई है। उन सभी तथ्यों पर HC ने विचार किया है और नियमित जमानत दे दी गई।”

क्या था मामला

आरोपी सुशील कुमार के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि वह साढ़े तीन साल से अधिक समय से हिरासत में है। आरोपी व्यक्ति ने सागर धनखड़ और अन्य पीड़ितों को 4 मई, 2021 की रात छत्रसाल स्टेडियम में कथित तौर पर पीटा था। सागर धनखड़ घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

सफल एथलीट हैं सुशील कुमार

सुशील कुमार देश के सबसे सफल एथलीटों में से एक हैं। उन्होंने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और चार साल बाद 2012 के लंदन ओलंपिक में सुशील कुमार ने रजत पदक जीता था।

Hindi News / National News / दिल्ली HC ने Wrestler सागर धनखड़ हत्या मामले में Sushil Kumar को दी जमानत, मई 2021 में हुई थी छत्रसाल स्टेडियम में हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो