छह साल तक साथ रहने के बाद बलात्कार का आरोप
जस्टिस श्रीवास्तव ने छह साल तक साथ रहने के बाद बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला से इतने सालों बाद शिकायत की वजह पूछी और वाराणसी जिले के आरोपी आकाश केशरी को जमानत दे दी। आकाश के खिलाफ बलात्कार और अजा-जजा अधिनियम के तरह मामले दर्ज कराए गए हैं। इसमें आरोप लगाया गया कि उसने शादी के बहाने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया।वकील की दलील- दोनों बालिग, आपसी सहमति से लिव-इन संबंध
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से साथ छह साल तक लिव-इन संबंध में रहे हैं। आरोपी ने शादी का कभी वादा नहीं किया था और गर्भपात कराने का आरोप झूठा है।थानागाजी गैंगरेप में हुआ इंसाफ, पांचवां हुआ बालिग, अब उसे भी आजीवन कारावास; 5 लोगों ने गैंगरेप के बाद अश्लील वीडियो किया था वायरल
‘चिकित्सा मौलिक अधिकार, सरकारें बच नहीं सकतीं : कर्नाटक हाई कोर्ट
कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाएं नागरिकों का मौलिक अधिकार हैं और सरकारें इससे बच नहीं सकतीं। अदालत ने राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्देश दिया जो सभी स्तरों पर मेडिकल और पैरा-मेडिकल कर्मियों सहित चिकित्सा सुविधा और बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने के लिए तंत्र की निरंतर निगरानी और योजनाओं का कार्यान्वयन करेगी।मुख्य न्यायाधीश एनवी अंजारिया और जस्टिल केवी अरविंद की खंडपीठ ने एक रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लेते हुए यह निर्देश जारी किया, जिसमें राज्य में लगभग 16,500 चिकित्सा कर्मियों की कमी पर जिक्र किया गया था। अदालत ने कहा कि वह राज्य सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से अपेक्षा करती है कि वे राज्य में और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की जरूरतों को पूरा करने में सजग और सक्रिय बने रहें और सुनिश्चित करें कि चिकित्सा बुनियादी ढांचा व्यापक रूप से उपलब्ध हो और चिकित्सा सुविधाएं तथा उपचार ‘ग्रामीण निवासियों के दरवाजे तक’ पहुंचें।