scriptअमित शाह और अश्विनी वैष्णव को सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने लिखा पत्र, इंडियाज गॉट लेटेंट शो कराएं बंद | YouTube takes action against Ranveer Allahbadia: Episode blocked, cases filed across the country, NCW summons him | Patrika News
राष्ट्रीय

अमित शाह और अश्विनी वैष्णव को सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने लिखा पत्र, इंडियाज गॉट लेटेंट शो कराएं बंद

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का विवादित एपिसोड यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया है।

भारतFeb 12, 2025 / 09:23 am

Shaitan Prajapat

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का विवादित एपिसोड यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया है। सूचना-प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने मंगलवार को एक्स पर यह जानकारी दी। एपिसोड में माता-पिता के बारे में अश्लील टिप्पणी को लेकर इलाहाबादिया और पूरी टीम के खिलाफ मुंबई और इंदौर सहित देश के कई शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।

एनसीडब्ल्यू ने किया तलब, 17 फरवरी को सुनवाई

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है। मामले की सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है। आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटरों के साथ-साथ शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है। हालांकि, इलाहाबादिया ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी है।

सिने एसोसिएशन ने की थी मांग

भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील जोक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर शो पर प्रतिबंध लगाने और इसके निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।
यह भी पढ़ें

Ranveer Allahbadia के खिलाफ तेज हुई कार्रवाई, घर पहुंची मुंबई पुलिस की टीम, समन जारी


भोपाल न आने की चेतावनी दी

रणवीर और समय रैना के खिलाफ भोपाल में भी हिंदू संगठन लामबंद हो रहे हैं। हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने दोनों के वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है कि दोनों भोपाल आने की कोशिश ना करें, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता उन्हें बख्शेंगे नहीं।

मुश्किल में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव, केस दर्ज

अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग ने पूर्व मिस अरुणाचल और बिग बॉस प्रतियोगी मिस चुम दारांग पर नस्लीय टिप्पणी करने पर यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, जयपुर में जवाहर सर्कल के पास बनाया एल्विश यादव का एक वीडियो विवादों में आ गया। वीडियो में एल्विश की कार के आगे पुलिस की गाड़ी चलते दिख रही है। एल्विश ने पुलिस गाड़ी को खुद को एस्कॉर्ट करना बताते हुए 9 जनवरी को ट्वीट किया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एल्विश को एस्कॉर्ट देने की बात से इनकार किया और इस तरह का फर्जी वीडियो अपलोड करने पर उसके खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही थी। साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Hindi News / National News / अमित शाह और अश्विनी वैष्णव को सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने लिखा पत्र, इंडियाज गॉट लेटेंट शो कराएं बंद

ट्रेंडिंग वीडियो