आज का दिन बहुत ही खास है- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है। आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो रहा है। करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है। ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कईं त्योहारों का है। मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं…”
मिनटों में कर सकेंगे श्रीनगर से लेह की यात्रा – CM उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा और सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि इस सुरंग से स्थानीय लोगों को आसानी होगी क्योंकि श्रीनगर से कारगिल/लेह की यात्रा का समय कम हो जाएगा। उमर अब्दुल्ला ने X पर पोस्ट किया, “सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज सोनमर्ग का दौरा किया। जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। स्थानीय लोगों को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।”
‘मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द पीएम मोदी…’
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला कहते हैं, “जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और सबसे बड़ी बात ये रही कि कहीं भी किसी तरह की अनियमितता की शिकायत नहीं आई, सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय पीएम मोदी और आपके सहयोगियों और भारत के चुनाव आयोग को जाता है। मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द पीएम मोदी राज्य का दर्जा बहाल करने के अपने वादे को पूरा करेंगे। आज इस मौके पर मैं इस ठंड में यहां आने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जम्मू-कश्मीर से आपका बहुत पुराना रिश्ता है, हम उम्मीद करते हैं कि आप बार-बार यहां आएं, हमारे बीच रहें और हमारी खुशियों में शामिल हों।” ये भी पढ़ें: ‘…तो गठबंधन खत्म कर देना चाहिए’, दिल्ली में AAP-कांग्रेस लड़ाई पर बोले उमर अब्दुल्ला गेम चेंजर साबित होगी यह टनल- LG मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं मानता हूं कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय का आरंभ है। इस टनल के खुलने से ना सिर्फ सोनमर्ग में टूरिज्म सेक्टर की किस्मत खुलेगी बल्कि 12 महीने यातायात चालू होने से इस इलाके की सामाजिक और आर्थिक दशा भी बदलेगी। विंटर टूरिज्म के लिए यह टनल एक गेम चेंजर साबित होने वाली है।