सीमेंट प्लांट का उत्पादन 2026-27 तक होगा शुरू
नीमच तहसील के ग्राम सगराना में स्थापित किए जा रहे इस सीमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 4000 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस प्लांट में 2026-27 के अंतिम तिमाही तक उत्पादन शुरू होने का लक्ष्य रखा गया है। यह प्लांट क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगा। यह भी पढ़े –
मध्य प्रदेश में यहां खेली जाएगी वृंदावन जैसी होली, टेसू के फूल से बनेंगे रंग देश का पहला सिट्रिक एसिड प्लांट
इसके अलावा, ग्रुप ने करीब 6000 करोड़ रूपए के निवेश से एक केमिकल प्लांट लगाने की भी योजना बनाई है, जिसमें सिट्रिक एसिड का निर्माण होगा। अभी तक भारत में यह पूरी तरह आयात पर निर्भर है, लेकिन यह प्लांट आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) ने इस निवेश प्रस्ताव का स्वागत करते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं, ग्रुप ने भी आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश में 10,000 से 15,000 करोड़ रूपए तक के और निवेश का भरोसा दिलाया है।