यहां पढ़ें पूरा मामला
दरअसल नीमच के बघाना थाना क्षेत्र निवासी अमर सिंह यादव की बेटी कल्पना यादव 25 अप्रेल को घर से लापता हो गई थी। इसके बाद परेशान परिवार ने उसकी काफी तलाश की। जब वह नहीं मिली तो थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 17-18 दिन में पुलिस उसे तलाशने में कामयाब हो गई। 13 मई को पुलिस उसे खोजकर थाने ले आई। जब पुलिस ने उसके बयान लिए तो उसने बताया कि उसने बघाना के ही रहने वाले युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है।
परिजनों को पहचानने से किया इनकार
पुलिस पूछताछ में लड़की ने अपने ही परिवार के सदस्यों और परिजनों को पहचानने से साफ इनकार कर दिया। उसके बाद नाराज परिवार ने बुधवार को रिश्तेदारों और आसपास के रहने वाले लोगों को बुलाकर उसका विधि विधान से मृत्यु कार्यक्रम आयोजित किया। जिंदा बेटी का पिंड दान किया फिर मृत्यु भोज का कार्यक्रम भी किया। इस मृत्युभोज में नाते-रिश्तेदारों समेत गांव के लोग पहुंचे।
भाई ने कहा, जिसे बचपन से पाला उसी ने पहचानने से किया इनकार
लड़की के भाई विक्रम यादव ने बताया कि जिस बेटी को परिवार ने इतने वर्षों तक पाल पोसा उसने एक लड़के के लिए अपने परिवार को पहचानने से इनकार कर दिया है। इसके बाद परिवार ने उसे पूरी तरह से मृत घोषित किया। बेटी की बड़ी तस्वार बनवाकर उस पर माला चढ़ा दी।