टीके के लाखों रूपये लौटाकर दूल्हे ने पेश की मिसाल। फोटो- पत्रिका
mp news: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में इन दिनों एक दूल्हे की नेक पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसा दामाद किस्मत वालों को मिलता है। दूल्हे की तारीफ की वजह सगाई दस्तूर कार्यक्रम के दौरान दूल्हे का लाखों रूपये लौटा देना है। दूल्हे ने टीके में मिल रहे लाखों रूपये लौटाते हुए महज 1 रूपया और नारियल शगुन के तौर लिया और समाज के ये संदेश दिया है कि टीका प्रथा में रूपयों का लेन-देन बंद होना चाहिए।
सिंगोली तहसील के अम्बा गांव में गुरुवार 22 मई को कुंवर सिद्दार्थ सिंह शक्तावत के बेटे देवांश सिंह की सगाई दस्तूर का कार्यक्रम हुआ था। इस दौरान दूल्हे देवांश सिंह को ससुराल पक्ष ठिकाना आंकली लड़की वालों की तरफ से ठाकुर कैलाश सिंह, शंकर सिंह, सूर्यभान सिंह पंवार ठिकाना आंकली ने टीका दस्तूर के रूप में 5 लाख 21 हजार रुपए भेंट किए। इस पर दूल्हे व उसके पिता ने मिसाल पेश करते हुए महज 1 रूपया और नारियल लेकर टीका दस्तूर की लाखों रूपये की नगद राशि वापिस लौटा दी।
दूल्हे देवांश व उनके पिता कुंवर सिद्धार्थ सिंह ने दुल्हन पक्ष की ओर से टीका दस्तूर में दिए जाने वाले 5 लाख 21 हजार रूपये लौटाकर पूरे समाज को टीका प्रथा बंद करने का संदेश दिया है। दूल्हा देवांश व उनके पिता सिद्धार्थ सिंह के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है और नीमच जिले में उनकी इस पहल की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। शादी से पहले ही इस तरह की पहल कर दूल्हे देवांश ने ये बता दिया है कि वो एक अच्छे इंसान हैं।