MP NEWS: बच्चों को गुलाटी मारने का बड़ा शौक होता है..वो अक्सर गुलाटी मारते हैं। लेकिन ये गुलाटी उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है मध्यप्रदेश के नीमच जिले में। जहां गुलाटी मारने के दौरान एक 18 साल के युवक की मौत हो गई। युवक की मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है जो हैरान कर देने वाला है। घटना महाराष्ट्र में हुई थी जिसके बाद युवक के शव को नीमच लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।
देखें वीडियो- नीमच जिले के भदाना गांव का रहने वाला 18 साल का युवक राकेश गरासिया कंबल बेचने का काम करता था और कंबल बेचने के लिए महाराष्ट्र के बेलापुर गांव गया था। वहां वो 13 दिसंबर को सुबह कंबल बिछाकर उनके ऊपर गुलाटी मार रहा था। वीडियो में दिख रहा है कि राकेश ने एक गुलाटी मारी और फिर कंबलों को बिछाकर उछलकर दूसरी गुलाटी मार रहा था तभी वो गर्दन के बल गिर गया। गर्दन के बल गिरते ही वो बेसुध हो गया और उसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में 4 दिन तक उसका इलाज चला लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। 17 दिसंबर को अस्पताल में राकेश की मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को गुरुवार दोपहर एक बजे नीमच के भदाना गांव लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार हुआ। गुलाटी मारते वक्त मौत का वीडियो अब सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है।