कमाई की बजाय शोध करने पर जोर मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के मुताबिक उनका लक्ष्य ओपनएआइ को उसके शुरुआती मिशन पर लौटाना है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में लाभ कमाने की बजाय शोध और विकास पर केंद्रित था। मस्क की कंपनी के साथ इस बोली का समर्थन करने वालों में बैरन कैपिटल ग्रुप, वेलोर मैनेजमेंट, एट्रेड्स मैनेजमेंट, वीवाइ फंड, इमैनुएल कैपिटल मैनेजमेंट और ऐट पार्टनर्स वीसी शामिल हैं।
500 अरब डॉलर के निवेश पर आमने-सामने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप एआइ पर प्रभुत्व स्थापित करने के लिए 500 अरब डॉलर (करीब 43 लाख करोड़ रुपए) के प्रोजेक्ट का ऐलान कर चुके हैं। मस्क और ऑल्टमैन इस प्रोजेक्ट को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। मस्क ने सॉफ्टबैंक की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। ऑल्टमैन प्रोजेक्ट के साझेदार हैं, जबकि मस्क ट्रंप प्रशासन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।