scriptओपनएआइ को लेकर मस्क के नहले पर ऑल्टमैन का दहला | Patrika News
नई दिल्ली

ओपनएआइ को लेकर मस्क के नहले पर ऑल्टमैन का दहला

दिग्गजों में ठनी : 97.4 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश, बढ़ सकता है कानूनी विवाद

नई दिल्लीFeb 12, 2025 / 01:20 am

ANUJ SHARMA

कैलिफोर्निया. दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क के नेतृत्व में निवेशकों के एक समूह ने एआइ मॉडल चैटजीपीटी की पैरेंट कंपनी ओपनएआइ को 97.4 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश की है। यह कदम उस कानूनी विवाद को और बढ़ा सकता है, जो मस्क और ओपनएआइ के बीच चल रहा है। मस्क ओपनएआइ को गैर-लाभकारी शोध संस्थान बनाने पर जोर दे रहे हैं।मस्क की कंपनी एक्सएआइ और अन्य निवेश फर्मों का समूह ओपनएआइ का नियंत्रण हासिल करना चाहता है। ओपनएआइ के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर पोस्ट में इस डील को खारिज कर दिया। मस्क को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा, अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं। मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसे अब एक्स के नाम से जाना जाता है। मस्क और ऑल्टमैन ने मिलकर 2015 में ओपनएआइ की शुरुआत की थी। बाद में इसके नेतृत्व को लेकर वे एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने लगे। मस्क ने 2018 में ओपनएआइ के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। तभी से दोनों के बीच इसकी दिशा को लेकर विवाद चल रहा है।

संबंधित खबरें

कमाई की बजाय शोध करने पर जोर

मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के मुताबिक उनका लक्ष्य ओपनएआइ को उसके शुरुआती मिशन पर लौटाना है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में लाभ कमाने की बजाय शोध और विकास पर केंद्रित था। मस्क की कंपनी के साथ इस बोली का समर्थन करने वालों में बैरन कैपिटल ग्रुप, वेलोर मैनेजमेंट, एट्रेड्स मैनेजमेंट, वीवाइ फंड, इमैनुएल कैपिटल मैनेजमेंट और ऐट पार्टनर्स वीसी शामिल हैं।
500 अरब डॉलर के निवेश पर आमने-सामने

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप एआइ पर प्रभुत्व स्थापित करने के लिए 500 अरब डॉलर (करीब 43 लाख करोड़ रुपए) के प्रोजेक्ट का ऐलान कर चुके हैं। मस्क और ऑल्टमैन इस प्रोजेक्ट को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। मस्क ने सॉफ्टबैंक की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। ऑल्टमैन प्रोजेक्ट के साझेदार हैं, जबकि मस्क ट्रंप प्रशासन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Hindi News / New Delhi / ओपनएआइ को लेकर मस्क के नहले पर ऑल्टमैन का दहला

ट्रेंडिंग वीडियो