उन्होंने बताया कि आदेश में यह कहा गया कि ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनाने में कुछ खामियां पाई गई हैं। इसलिये अगले आदेश तक सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगा दी गई है। सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में 10 प्रतिशत EWS आरक्षण दिया है। रेखा गुप्ता के इस फैसले से छात्रों को परेशानी होगी। इसके अलावा अस्पतालों में भी EWS प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षण मिलता है, लेकिन अब यह संभव नहीं हो पाएगा।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?
सौरभ भारद्वाज ने कहा “भाजपा की सरकार जबसे बनी है। ऐसे-ऐसे निर्णय रोज हमारे सामने आ रहे हैं। जिससे हमें यकीन होता जा है कि भाजपा ने ऐसे लोगों के हाथ में दिल्ली की सरकार दे दी है। जिन्हें कोई आइडिया नहीं है कि सरकार और शासन कैसे चलता है। फुलेरा की पंचायत भी ऐसे काम नहीं कर रही है। जो आज दिल्ली की सरकार कर रही है। एक उदाहरण कल हमारे सामने आया है। जिसमें दिल्ली की सीएम ने आदेश दिया है कि दिल्ली में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं बनेंगे।” AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा “अब आप सोचिए दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत तमाम कॉलेजों में एडमिशन हो रहे हैं। बच्चे फार्म भर रहे हैं। इनमें ईब्ल्यूएस को दस प्रतिशत कोटा दिया गया है। अस्पतालों में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस मरीजों के लिए हैं। वहीं 25 प्रतिशत ओपीडी भी ईब्ल्यूएस के लिए मुफ्त है। दिल्ली में दस में आठ लोग ऐसे हैं। जो बीमारी की अवस्था में, बच्चे के एडमिशन के लिए जरूरत के समय ही एसडीएम के पास ईब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाते हैं। लेकिन अब वो कैसे प्रमाणित करेंगे कि आप गरीब है। इसका एक ही तरीका एसडीएम के दफ्तर में बनाया गया ईब्ल्यूएस सर्टिफिकेट है। अब हजारों उन बच्चों के सपने संकट में हैं। जिन्होंने ईब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया है।”
सीएम रेखा गुप्ता के आदेश की प्रति दिखाकर किया ये दावा
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सीएम की मीटिंग के मिनट्स दिखाते हुए कहा “इसमें सीएम ने कहा है कि ईब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने में खामियां पाई गई हैं। लिहाजा इसे अगले आदेश तक बनाना बंद कर दिया जाए। आपको ईब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की किसी प्रक्रिया से ऐतराज है तो प्रक्रिया ठीक करिए, लेकिन पूरा का पूरा सर्टिफिकेट बनवाना कैसे बंद कर सकते हैं। अब अगर ईब्ल्यूएस सर्टिफिकेट गलत इश्यू हुए हैं तो एसडीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं की। जिन्होंने गलती की है। उनपर आपने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि जिनकी कोई गलती नहीं है। उन्हें आप सजा दे रहे हैं।” आम आदमी पार्टी के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर EWS प्रमाण पत्र गलत बनाये गए थे, तो बीजेपी ने अपने कितने अधिकारियों को सजा दी? उन्होंने यह सवाल उठाया कि सरकार ने EWS सर्टिफिकेट रोकने के पीछे यह कारण बताया कि कई प्रमाण पत्र गलत बनाए गए हैं, तो अब सरकार यह बताए कि गलत EWS सर्टिफिकेट बनाने वाले कितने SDM और DM पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अधिकारियों की गलती थी, तो आम जनता को क्यों सजा दी जा रही है? सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि EWS सर्टिफिकेट बंद करके बीजेपी का उद्देश्य निजी स्कूलों और अस्पतालों को फायदा पहुंचाना है। अब न तो EWS सर्टिफिकेट बनेंगे और न ही कोई व्यक्ति EWS आरक्षण का लाभ ले सकेगा।