सीएम रेखा गुप्ता ने बताई बजट की बारीकियां
शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विशेष रूप से विकसित दिल्ली बजट 2025-26 के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित की गई है। हमारी सरकार की शुरुआत से ही हमारा एकमात्र उद्देश्य एक विकसित दिल्ली के विजन की दिशा में काम करना रहा है। हमने जो पहल की हैं, वे दिल्ली की महिलाओं, वंचितों और आम नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं।” यह भी पढ़ें
दिल्ली की रेखा सरकार का बड़ा कदम, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने जारी किया चार डिजिट का हेल्पलाइन नंबर
सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली बजट 2025 को लेकर कहा “हमने जो प्रतिबद्धताएं तय की हैं और दिल्ली को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध राजधानी बनाने का लक्ष्य इस बजट में प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। जनता के सुझाव जुटाने के लिए हमने 3 मार्च को एक ईमेल आईडी और एक व्हाट्सएप नंबर की घोषणा की थी। यह सत्र 24 मार्च से शुरू होगा और 8 मार्च तक जारी रहेगा, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। अब तक हमें ईमेल के जरिए 3,303 और व्हाट्सएप के जरिए 6,982 सुझाव मिले हैं।”दस हजार लोगों ने बजट के लिए दिए सुझाव
प्रेस कॉन्फ्रेस में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के तुरंत बाद से हमारा एक ही उद्देश्य है। वह ये है कि विकसित दिल्ली के एजेंडे पर काम करना। हमने दिल्ली की महिलाओं, दिल्ली के गरीब, दिल्ली के युवा, दिल्ली के छात्र, दिल्ली के श्रमिक इन सबका जीवन स्तर सुधारने का जो वादा किया था। उसे इस बजट के जरिए पूरा करने के लिए जनता से सुझाव मांगे गए थे। ईमेल और वॉट्सएप के जरिए लगभग 10 हजार लोगों ने हमें बजट को लेकर अपने सुझाव भेजे हैं। ये सभी सुझाव विकसित दिल्ली बजट का प्रारूप तैयार करने में बहुत काम आए।” यह भी पढ़ें