scriptएनसीआर में एक और नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, 50 मिनट में तय होगी 131 किलोमीटर की दूरी | Noida jewar airport to new agra Namo Bharat Train Yamuna Expressway Industrial Development Authority Master Plan | Patrika News
नई दिल्ली

एनसीआर में एक और नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, 50 मिनट में तय होगी 131 किलोमीटर की दूरी

Namo Bharat Train: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोएडा से न्यू आगरा के बीच नमो भारत ट्रेन की चलाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत 131 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाकर नोएडा एयरपोर्ट को सीधे न्यू आगरा से जोड़ा जाएगा।

नई दिल्लीApr 10, 2025 / 04:12 pm

Vishnu Bajpai

Namo Bharat Train: एनसीआर में एक और नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, 50 मिनट में तय होगी 131 किलोमीटर की दूरी

Namo Bharat Train: एनसीआर में एक और नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, 50 मिनट में तय होगी 131 किलोमीटर की दूरी

Namo Bharat Train: यमुना प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट से न्यू आगरा अर्बन सेंटर तक नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य इन दो प्रमुख क्षेत्रों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इस परियोजना के तहत यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 131 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जो यात्रा को और भी सुविधाजनक बनाएगा। इसके साथ ही नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को न्यू आगरा अर्बन सेंटर से जोड़ा जाएगा। इससे रोजगार भी बढ़ेगा और पर्यटन भी बढ़ेगा।
इस योजना के अंतर्गत गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी भी चल रही है। इस ट्रैक की लंबाई 72.4 किलोमीटर है, और इसमें कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए डीपीआर (Detailed Project Report) पहले तैयार की गई थी, लेकिन कुछ आपत्तियों के बाद इसे संशोधित कर केंद्र सरकार को फिर से भेजा गया है। अब प्राधिकरण ने न्यू आगरा का जोनल प्लान तैयार किया है। जिसमें एयरपोर्ट को न्यू आगरा अर्बन सेंटर से जोड़ने का प्रस्ताव है। यमुना एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 165 किलोमीटर है और एयरपोर्ट का निर्माण इसके जीरो प्वाइंट से 34 किलोमीटर की दूरी पर किया जा रहा है।

न्यू आगरा तक 131 किलोमीटर बिछाया जाएगा रेल ट्रैक

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि न्यू आगरा तक 131 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाकर नोएडा एयरपोर्ट को सीधे इस नए शहर से जोड़ा जाएगा। इस प्रस्ताव को जल्द ही प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा, और वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे जमीन पर उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी। न्यू आगरा का विकास लगभग 9 हजार हेक्टेयर में किया जाएगा और यह क्षेत्र मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट का हब बनेगा। इस क्षेत्र में 14 लाख से ज्यादा परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था होगी और यह करीब 8.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा।
यह भी पढ़ें

वजीराबाद में मशीनों से चल रही थी नाले की सफाई, अचानक पहुंच गईं CM Rekha Gupta और प्रवेश वर्मा

यीडा के सूत्रों का कहना है कि न्यू आगरा के विकास में विशेष रूप से पर्यावरण और यातायात की योजना पर ध्यान दिया गया है। यहां पर प्रत्येक सेक्टर में सड़क के किनारे ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी, जिसमें पैदल चलने के लिए अलग से सड़क होगी। इसके अलावा, प्रत्येक सेक्टर में विभिन्न प्रकार के ट्रैफिक के हिसाब से सात सड़कें बनाई जाएंगी, जो रिंग रोड की तर्ज पर होंगी। इस नए शहर के विकास में पर्यटन और मनोरंजन को भी प्रमुखता दी गई है। यहां पर बड़ी मात्रा में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न सुविधाएं जैसे कि थीम पार्क, लक्जरी होटल, रिसॉर्ट्स, आधुनिक सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र बनाए जाएंगे।

पर्यटन बढ़ाने पर भी यीडा का फोकस

इसके अलावा, डिज्नीलैंड और यूनिवर्सल स्टूडियो का निर्माण भी प्रस्तावित है। थीम पार्क में भारतीय धरोहर, भविष्यवादी थीम और वर्चुअल एवं ऑगमेंटेड रियलिटी का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे पर्यटकों को एक पूरी तरह से डिजिटल और इंटरएक्टिव अनुभव मिलेगा। न्यू आगरा को इस प्रकार एक आधुनिक और समृद्ध शहर बनाने की योजना है, जो न केवल आवास और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि पर्यटन और मनोरंजन के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाएगा।

50 मिनट में पहुंचेंगे नोएडा से न्यू आगरा

यीडा के सूत्रों की मानें तो यमुना एक्सप्रेसवे से अभी नोएडा से आगरा के बीच लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग तीन घंटे का समय लगता है। यमुना एक्सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा होते हुए आगरा तक पहुंचता है। इस रास्ते में लगभग 334 गांव पड़ते हैं। यह गांव यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तहत अधिसूचित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में मांस-मछली पर सियासत के बीच पुलिस की एंट्री, BJP-TMC आमने-सामने, ‘आप’ ने भाजपा को बताया जिम्मेदार

यमुना एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 165 किलोमीटर है और जेवर एयरपोर्ट का निर्माण इसके जीरो प्वाइंट से 34 किलोमीटर की दूरी पर किया जा रहा है। यहीं से नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना है। यीडा ने इसके तहत न्यू आगरा शहर तक 131 किलोमीटर लंबा रेल ट्रैक बिछाने की योजना तैयार की है। दूसरी ओर, नमो भारत ट्रेन की संचालन गति 160 किमी प्रति घंटे है। इस लिहाज से देखें तो न्यू आगरा तक 131 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 50 मिनट का समय लगेगा।

Hindi News / New Delhi / एनसीआर में एक और नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी, 50 मिनट में तय होगी 131 किलोमीटर की दूरी

ट्रेंडिंग वीडियो