लंदन. रक्तदान किसी की जान बचाने के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। एक नए शोध के मुताबिक जो लोग नियमित रक्तदान करते हैं, उनमें कैंसर होने का खतरा कम हो सकता है। लंदन के फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि लंबे समय तक रक्तदान करने वालों के खून में जेनेटिक बदलाव होते हैं।वैज्ञानिकों ने 60 साल के दो समूह के रक्तदाताओं के खून की तुलना की। पहले समूह में ऐसे लोग थे, जिन्होंने पिछले 40 साल से हर साल तीन बार रक्तदान किया। दूसरे समूह में अब तक सिर्फ पांच बार रक्तदान करने वाले शामिल थे। पहले समूह के 50% लोगों के खून में कुछ खास जेनेटिक बदलाव देखे गए। दूसरे समूह के सिर्फ 30% लोगों में ऐसे बदलाव थे। शोध में शामिल वैज्ञानिक डॉ. हेक्तर हुर्गा एनकाबो ने बताया कि नियमित रक्तदान करने वालों के स्टेम सेल्स में ऐसे बदलाव देखे गए, जो ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) के खतरे को कम कर सकते हैं। फिलहाल शोध पुरुषों पर किया गया है। वैज्ञानिक अब महिलाओं पर भी इसी तरह के शोध की तैयारी कर रहे हैं।
खून में म्यूटेशन शोधकर्ताओं का कहना है कि शरीर में समय के साथ खून में म्यूटेशन होते रहते हैं। इससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। रक्तदान करने से नया खून बनने की प्रक्रिया तेज होती है। स्टेम सेल्स ज्यादा सक्रिय होकर नया और स्वस्थ खून बनाते हैं। रक्तदान से पुराने और नुकसानदायक ब्लड सेल्स कम हो जाते हैं।