बाड़मेर। एक ही परिवार के 12 सदस्यों ने देहदान की घोषणा कर मिशान कायम की है। जिले की अमी मोहम्मद शाह की बस्ती के लुभावास निवासी धोखलोनी एवं कनाणी परिवार के 12 सदस्यों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएल मंसूरिया को देहदान घोषणा पत्र सौंपे। देहदान की घोषणा करने वालों में 72 साल के बुजुर्ग के साथ 28 साल के पोते व महिलाएं भी शामिल हैं।
बाड़मेर•Apr 04, 2025 / 08:26 pm•
ओमप्रकाश माली
Hindi News / Videos / News Bulletin / देहदान की घोषणा- तीन पीढ़ी में दादा, पिता, पोते के साथ पुत्रवधु शामिल