scriptBhopal News: एनएसयूआई ने सीबीआई को सौंपी फर्जी अस्पतालों की लिस्ट, लगाए घोटाले के आरोप | Patrika News
समाचार

Bhopal News: एनएसयूआई ने सीबीआई को सौंपी फर्जी अस्पतालों की लिस्ट, लगाए घोटाले के आरोप

शिकायत सौंपते हुए परमार ने कहा कि यह कृ्त्य न केवल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ धोखा है, बल्कि नर्सिंग छात्रों के भविष्य से भी बेईमानी की गई है।

भोपालFeb 14, 2025 / 06:10 pm

Mahendra Pratap

Image Souce (Pic: Patrika)

Bhopal News: एनएसयूआई ने प्रदेश में फर्जी अस्पतालों की आड़ में नर्सिंग कॉलेजों में घोटाले का आरोप लगाया है। सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने शिकायत सौंपी। उन्होंने शिकायत में भोपाल सीएमचओं डॉ. प्रभाकर तिवारी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के सीएमएचओ के खिलाफ केस दर्ज करने और मामले की जांच करने की मांग की है। इन दौरान रवि ने कहा कि राज्य में कई नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने के लिए फर्जी अस्पतालों का सहारा लिया गया। इनमें न तो उचित मेडिकल सुविधाएं थीं और न ही योग्य डॉक्टर। इसके बाद भी सीएमएचओ की सहमति से इन्हे मान्यता दी गई, जिससे सैकड़ों फर्जी नर्सिंग कॉलेज प्रदेश में धड़ल्ले से चल रहे हैं।
दोषियों को सजा दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष – रवि
शिकायत सौंपते हुए परमार ने कहा कि यह कृ्त्य न केवल प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ धोखा है, बल्कि नर्सिंग छात्रों के भविष्य से भी बेईमानी की गई है। उन्होंने मांग की कि इसमें शामिल दोषियों को न्याय के कठघरे में लाकर कार्रवाई की जाए। ताकि प्रदेश में मेडिकल शिक्षा बेहतर बनी रहे। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है और दोषियों को सजा दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।
अस्पतालों की दी सूची
रवि परमार ने अपनी शिकायत में फर्जी अस्पतालों और उनके नर्सिंग कॉलेजों की सूची दी। इस सूची में वीसीएच-वीनस नर्सिंग कॉलेज, एलेक्सिस अस्पताल-फ्लोरेंस नाइटिंगेल नर्सिंग कॉलेज, न्यू पालीवाल अस्पताल-जीवन ज्योति नर्सिंग कॉलेज, कटारा अस्पताल सहित कई कॉलेज शामिल हैं। इसके साथ ही वर्तमान में चल रही संदिग्ध अस्पतालों की ब्यौरा अफसरों को दिए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी अस्पतालों की सूची और अन्य दस्तावेज भी सीबीआई कार्यालय में सौंपे।

Hindi News / News Bulletin / Bhopal News: एनएसयूआई ने सीबीआई को सौंपी फर्जी अस्पतालों की लिस्ट, लगाए घोटाले के आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो