scriptBhopal News: बैठक में बिफरे राजस्व मंत्री, बोले-कलेक्टर के कहने पर छोड़ रहा हूं | Patrika News
समाचार

Bhopal News: बैठक में बिफरे राजस्व मंत्री, बोले-कलेक्टर के कहने पर छोड़ रहा हूं

बैठक में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अफसरों पर गुस्सा जाहिर की। उन्होंने तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी को डांट लगाई।

भोपालJan 09, 2025 / 05:22 pm

Mahendra Pratap

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Pic: Social Media)

Bhopal News: जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग और राजस्व महा-अभियान 3.0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अफसरों पर गुस्सा जाहिर की। उन्होंने तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी को डांट लगाई। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि काम में लापरवाही बरती बर्खास्त कर दूंगा। मालूम हो कि भोपाल की हुजूर तहसील में राजस्व से जुड़े मामले लंबित होने पर मंत्री नाराज हो गए थे।
इतने नंबर पर है जिले की रैंकिग
बैठक में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह सहित सभी एडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे। इस दौरान मीटिंग में विधायक भगवान दास सबनानी और आतिफ अकील भी पहुंचे। राजस्व मंत्री ने तहसीलवार समीक्षा की और लंबित मामलों पर नाराजगी जाहिर की। अभी अभियान में जिले की रैंकिंग 21 है। जिसे सुधारने को कहा। अभी बुरहानपुर नंबर-1 पर है।
लंबित मामले को शीघ्रता से निपटाए
कुछ मामलों में भोपाल की स्थिति ठीक है, पर हुजूर तहसील में लंबिक केस होने की वजह से रैंकिंग का ओवरऑल आंकड़ा कम है। इस कारण मंत्री वर्मा तहसीलदार पर नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के कहने पर छोड़ रहा हूं। आगे से ध्यान रखें और लंबित पड़े मामले को शीघ्रता से निपटाए।
यहां कट रही अवैध कॉलोनियां
मीटिंग में राजस्व मंत्री के साथ उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने अवैध कॉलोनियों का मामलों पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि जगदीशपुर, खामखेड़ा, अरवलिया, ईंटखेड़ी, अचारपुरा, कलखेड़ी, बिनापुर, निपानिया, गोलखेड़ी, जाट, देवलखेड़ी, पिपलिया बाज खां, रतुआ, धमारा, परवलिया सहित कई पंचायतों में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके अतिरिक्त ईंटखेड़ी समेत कई गांवों में सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा हो रहा है। इसे तुरंत कब्जा मुक्त किया जाना चाहिए। मंत्री ने इस मामले पर कलेक्टर से कार्रवाई करने को कहा।

Hindi News / News Bulletin / Bhopal News: बैठक में बिफरे राजस्व मंत्री, बोले-कलेक्टर के कहने पर छोड़ रहा हूं

ट्रेंडिंग वीडियो