भीषण गर्मी में स्कूल के बच्चों की परेशानी
भोपाल•Apr 09, 2025 / 06:23 pm•
subhash bile
Hindi News / Photo Gallery / News Bulletin / भोपाल @भीषण गर्मी में स्कूल के बच्चों की परेशानी । 42 डिग्री तापमान में शहर में स्कूल बच्चे दोपहर 2 बजे तक भीषण गर्मी में परेशान हो रहे है । छुट्टी होने तक दोपहर का अधिकतम तापमान रहता है ऐसे में मासूम बच्चों को दिक्कत हो रही है। बच्चे बीमार पड़ने का खतरा बढ़ रहा है। कई जिलों में स्कूल टाइम में परिवर्तन किया गया है। राजधानी में भी छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए समय कम करना चाहिए। फोटो स्टोरी सुभाष ठाकुर