प्रदेश का पहला पॉड होटल तैयार
भोपाल•Mar 25, 2025 / 11:53 am•
subhash bile
Hindi News / Photo Gallery / News Bulletin / भोपाल@प्रदेश का पहला पॉड होटल तैयार भोपाल रेल्वे स्टेशन प्लेट फॉर्म नंबर 6 पर यह 20 कमरों का पॉड होटल बनकर तैयार हो गया है । वास्तु पूजा चालू ही गई है , अप्रैल के फर्स्ट विक में चालू होने की पूर्ण संभावना है। होटल में फैमिली के साथ साथ सिंगल रूम भी उपलब्ध है। होटल की डिजाइन खूबसूरत और गैलरी कांच से बनी हुई है। जो आकर्षक लक्जरी लग रही है । फोटो सुभाष ठाकुर