विधायक गोलू शुक्ला का पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला देर रात 12 बजे के बाद कारों के काफिले के साथ माता टेकरी पर पहुंचा। उसके साथ जीतू रघुवंशी सहित अन्य कई दोस्त थे। पुजारी ने शिकायत में बताया कि जीतू रघुवंशी ने मंदिर के पट खोलने को लेकर गालीगलौज करते हुए दबाव बनाया और मारपीट भी की।
यह भी पढ़ें
Ladli Behna Yojana – एमपी में क्यों नहीं आ रही लाड़ली बहना योजना की किस्त! ट्वीट ने मचाई हलचल
बताया जा रहा है कि छोटी माता मंदिर के पट रात 12 बजे बंद हो चुके थे। विधायक पुत्र और उसके दोस्त इसके बाद पहुंचे। रात करीब 12.40 बजे महेश पुजारी के पुत्र उपदेश नाथ से जीतू रघुवंशी ने पट खोलने का कहा तो उसने मना कर दिया। इसपर जीतू रघुवंशी गुस्सा उठा और गालीगलौज करते पट खोलने का दबाव बनाया। उसके साथ मारपीट भी की।पट नहीं खोलने पर पुजारी को पद से हटाने की धमकी दी
उपदेश ने अपने पिता महेश नाथ से बात कराई तो जीतू ने उनके साथ भी गालीगलौज करते हुए कहा कि पट तो खोलना पड़ेंगे। इतना ही नहीं, पट नहीं खोलने पर उसने पुजारी को पद से हटाने की धमकी भी दी। शनिवार को मंदिर के पुजारी अपने बेटे उपदेश नाथ के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी जीतू रघुवंशी के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, धमकाने आदि की धाराओं में केस दर्ज किया है।
इस संबंध में सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि पुजारी ने शिकायत की कि 10-12 वाहन से कुछ लोग देर रात टेकरी पहुंचे और जबरदस्ती पट खुलवाने का प्रयास किया। पुजारी द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। शिकायत के आधार पर आरोपी जीतू रघुवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज देखकर अन्य आरोपियों की पहचान की जाएगी। देवास निवासी जीतू रघुवंशी के खिलाफ पहले से भी अपराध दर्ज हैं।