दलाई लामा ने लिखा है कि दुनिया भर के तिब्बती चाहते हैं 89 वर्षीय दलाई लामा की मृत्यु के बाद भी दलाई लामा की संस्था जारी रहे। तिब्बती दलाईलामा के उत्तराधिकारी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। अब दलाई लामा इस बात पर सहमत हो गए हैं कि उनका उत्तराधिकारी चुना जाना चाहिए। अब तक दलाई लामा की नियुक्ति तिब्बत में जन्मे किसी बच्चे को खोजकर की जाती रही है।