scriptभीलवाड़ा में कलक्टर जसमीत सिंह संधू का अपना विजन, विकास व आमजन का देंगे साथ | Patrika News
समाचार

भीलवाड़ा में कलक्टर जसमीत सिंह संधू का अपना विजन, विकास व आमजन का देंगे साथ

भीलवाड़ा। नवाचारों एवं मूलभूत सुविधाओं से भीलवाड़ा जिले को विकास के पथ पर बढ़ाएंगे। शहर की जरूरतों को समझते हुए निर्माण कार्य करवाएंगे। शहर एवं जिला नीट एवं क्लीन रहे यह हर संभव कोशिश रहेगी। आमजन की पीड़ा के समाधान के लिए कलक्टर कक्ष के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। राजकीयकर्मियों की कार्यशैली की जांच परख करते हुए रैंकिंग दी जाएगी। भीलवाड़ा जिला प्रदेश का सुपर जिला बनें, यह आमजन के सहयोग से संभव हो सकेगा। यह कहना है… जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू का।

भीलवाड़ाMar 06, 2025 / 12:34 pm

Narendra Kumar Verma

in 48 minutes

Hindi News / Videos / News Bulletin / भीलवाड़ा में कलक्टर जसमीत सिंह संधू का अपना विजन, विकास व आमजन का देंगे साथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.