scriptजयपुर: जेएलएन मार्ग पर बेधड़क कब्जा! न पुलिस की परवाह, न प्रशासन की फिक्र, तस्वीरों में देखें कालबेलिया चौराहे का हाल | Patrika News
समाचार

जयपुर: जेएलएन मार्ग पर बेधड़क कब्जा! न पुलिस की परवाह, न प्रशासन की फिक्र, तस्वीरों में देखें कालबेलिया चौराहे का हाल

Kalbeliya chauraha : कुछ ही कदम की दूरी पर बजाज नगर थाना और यातायात पुलिस की गुमटी स्थित है। यहां से रोज़ाना अधिकारी, पुलिसकर्मी और आम लोग गुजरते हैं, लेकिन अब तक इस अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जयपुरFeb 06, 2025 / 01:38 pm

SAVITA VYAS

1/5
जयपुर। राजधानी की सबसे वीवीआईपी रोड जेएलएन मार्ग पर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाती तस्वीरें सरकारी अनदेखी की कहानी बयां कर रही हैं।
2/5
बजाज नगर तिराहे के पास बीएसएनएल ऑफिस के नजदीक कालबेलिया चौराहे पर एक शख्स ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया और वहीं आशियाना बनाकर रहने लगा।
3/5
हैरानी की बात यह है कि उसने बिजली के पोल से अवैध कनेक्शन जोड़ लिया और बिना किसी डर के बिजली का उपयोग कर रहा है। फोन चार्जिंग जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा रहा है।
4/5
थोड़ी ही दूरी पर बजाज नगर थाना और यातायात पुलिस की गुमटी स्थित है, लेकिन किसी ने इसे रोकने की जहमत नहीं उठाई। जबकि यहां से रोजाना अधिकारी, पुलिसकर्मी और आम लोग गुजरते हैं।
5/5
जयपुर का जेएलएन मार्ग शहर की सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त सड़कों में से एक है, जहां से मंत्री, अधिकारी और प्रशासनिक अफसरों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में मुख्य सड़क पर इस तरह का अतिक्रमण न सिर्फ यातायात में बाधा बन सकता है बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है।

Hindi News / Photo Gallery / News Bulletin / जयपुर: जेएलएन मार्ग पर बेधड़क कब्जा! न पुलिस की परवाह, न प्रशासन की फिक्र, तस्वीरों में देखें कालबेलिया चौराहे का हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.