जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री स्नान के बाद महाकुंभ क्षेत्र में स्थापित मध्यप्रदेश पवेलियन एकात्म धाम का भी दौरा करेंगे। शाम 7 बजे से टेंट सिटी पहुंचकर विक्रमादित्य नाट्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा कि कुंभे कुंभकरं पुण्यं, तीर्थराजे स्नानम् शुभम्। सर्वपापविनाशाय, जीवनं सुखदं भवेत्। तीर्थराज प्रयाग “महाकुंभ” में आज पवित्र त्रिवेणी संगम में सपत्नीक डुबकी लगाकर पुण्य प्रवाह को नमन किया। यही सनातन की शक्ति है कि इस पवित्र स्नान से तन ही नहीं, अपितु मन भी आनंदित हो गया; दिव्यता की अनुभूति से भर गया। अनंत काल तक माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती का प्रवाह निर्बाध रहे, सबका मंगल एवं कल्याण हो, ऐसी कामना करता हूं। हर हर गंगे!
सीएम ने परिवार के साथ किया स्नान
इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान किया। आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित कई मंत्री और विधायक भी महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।