scriptमहाशिवरात्रि : महाकुंभ के अंतिम स्नान से लौटे दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का किया दर्शन | Mahashivratri: More than two lakh devotees who returned from the last bath of Maha Kumbh visited Omkareshwar Jyotirlinga | Patrika News
समाचार

महाशिवरात्रि : महाकुंभ के अंतिम स्नान से लौटे दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का किया दर्शन

महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर गर्भगृह में माथा टेका। देर रात्रि तक दर्शन का सिलसिला जारी रहा। महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं ने भी दर्शन किया। श्रद्धालु एक दिन पहले ही दर्शन के लिए पहुंचे। शिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। मां पार्वती को विशेष पीले रंग की साड़ी ओढ़ाने के साथ ही आभूषण अर्पित किए गए थे। मंगल आरती से पहले परिसर को फूलों से सजाया गया था। सुबह पहला दर्शन संतों ने किया।

खंडवाFeb 27, 2025 / 12:39 pm

Rajesh Patel

Mahashivratri, Mahakumbh

ओंकारेश्वर में मां नर्मदा में डुबकी लगाते श्रद्धालु

महाकुंभ के अंतिम दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं दर्शन कर गर्भगृह में माथा टेका, महाशिवरात्रि पर्व पर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की चार बजे भोर से लेकर देर रात तक मंदिर में लंबी कतार रही। सबसे पहले संत मंडल ने दर्शन किया। श्रद्धालुओं चार किमी पैदल ओंकारेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे ।
ज्योतिर्लिंग को फूलों सजाया, मां पार्वती का विशेष श्रृंगार

महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर गर्भगृह में माथा टेका। देर रात्रि तक दर्शन का सिलसिला जारी रहा। महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं ने भी दर्शन किया। श्रद्धालु एक दिन पहले ही दर्शन के लिए पहुंचे। शिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। मां पार्वती को विशेष पीले रंग की साड़ी ओढ़ाने के साथ ही आभूषण अर्पित किए गए थे। मंगल आरती से पहले परिसर को फूलों से सजाया गया था। सुबह पहला दर्शन संतों ने किया।
नर्मदा में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

श्रद्धालुओं की नर्मदा में ब्रह्मपुरी, गोमुख, अभय, नागर, ओमकार मठ घाट और संगम घाट नर्मदा में डुबकी लगाई और ओंकारेश्वर, ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया। ओमकार पर्वत का परिक्रमा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। परिक्रमा मार्ग के ऋण मुक्तेश्वर मंदिर, गौरी सोमनाथ मंदिर, मामा भांजे मंदिर और सिद्धनाथ मंदिर में भी दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
दो से ढाई घंटे में हुए ज्योतिर्लिंग दर्शन

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के पुराना झूला और नए झूला मार्ग पर भोर से ही श्रद्धालुओं की एक किमी लंबी कतार रही। श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए दो से ढाई घंटे लगे। एसपी मनोज कुमार राय ने शिवरात्रि से 2 दिन पूर्व साधारण लाइन में लगकर दर्शन व्यवस्था की जांच की गई थी। महाशिवरात्रि के दिन भी साधारण लाइन में लगकर श्रद्धालुओं के साथ कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और एसपी ने दर्शन किए। और पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी की।
दर्शन करने 4 किमी पैदल चले श्रद्धालु

ओंकारेश्वर से 4 किलोमीटर दूर गणेश नगर पार्किंग स्थल पर वाहनों को रोक दिया गया। श्रद्धालु यहां से पैदल चलकर ओंकारेश्वर पहुंचे। नए बस स्टैंड तक टैक्सी चालू रही। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालु पैदल ही ओंकारेश्वर पहुंचे। पार्किंग स्थल पर अव्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। दो पहिया वाहनों को फॉरेस्ट तिराहे पर रोका गया। वन विभाग की चौकी के पास पार्क करवाया गया। सरकारी अस्पताल के पास भी मोटरसाइकिल की पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।
संतों ने किया पहला दर्शन

महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का विशेष श्रृंगार के बाद मंदिर का प्रातः 4:00 बजे पट खुला। संत मंडल के साधुओं ने ज्योतिर्लिंग का दर्शन किया। मंडल के अध्यक्ष महंत मंगलदास जी त्यागी की अगुवाई में मंडल के संत पुराने झूला पुल से होते हुए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर नए झूला पुल होते हुए ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए भी पहुंचे।
जगह-जगह फलाहारी भंडारे का आयोजन

महाशिवरात्रि पर स्वयंसेवी संगठन, आश्रम ,मठ मंदिरों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी भंडारे में प्रसादी का वितरण किया। नया बस स्टैंड, नागर घाट, अन्नपूर्णा आश्रम , ब्रह्मपुरी क्षेत्र ,बालवाड़ी क्षेत्र के साथ ही परिक्रमा में श्रद्धालुओं के लिए फलाहारी भंडार के आयोजन हुए।
श्रद्धालुओं की व्यवस्था में 500 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी

कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की तैयारी पूर्व में कर ली गई थी। श्रद्धालु दर्शन अच्छे से कर रहे हैं। वीआईपी व्यवस्था में पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम से दर्शन कराए जा रहे है। दर्शन भी जल्दी हो रहे हैं। एसपी मनोज राय के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर 500 से ज्यादा पुलिस बल, होमगार्ड व्यवस्था में लगे हैं। इस बार प्रयास किया था कि पी-वन के पास नए ग्राउंड पर ज्यादा से ज्यादा पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए।

Hindi News / News Bulletin / महाशिवरात्रि : महाकुंभ के अंतिम स्नान से लौटे दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का किया दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो