बाड़मेर जिले के बॉर्डर से लगते गांव तामलोर ने एक बार फिर सुर्खियां बटौरी है। कुछ माह पहले गांव जब चर्चा आया तब राज्यपाल बागड़े ने यहां का दौरा किया था। अब राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में गांव का जिक्र किया है। गौरतलब है कि सरपंंच हिंदूसिंह को अभी दिल्ली में राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था।
बाड़मेर•Feb 02, 2025 / 09:09 pm•
Dilip dave
Hindi News / Videos / News Bulletin / राज्यपाल के अ भिभाषण में बॉर्डर के तामलोर का जिक्र, सदन में बजी तालियां