scriptMPPSC Bharti 2025 : सरकारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें सबकुछ | MPPSC Bharti 2025 Bumper recruitment for government Food Safety Officer posts salary above 1 lakh | Patrika News
समाचार

MPPSC Bharti 2025 : सरकारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें सबकुछ

MPPSC Bharti 2025 : एमपीपीएससी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भोपालMar 25, 2025 / 04:43 pm

Faiz

MPPSC Bharti 2025
MPPSC Bharti 2025 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवदेन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू की जाएगी। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एमपीपीएससी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 120 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन की मांग की है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की शुरुआत 28 मार्च 2025 से 27 अप्रैल 2025 के बीच की जा सकती है। ऐसे में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से पहले इन मापदंडों को जान लें।
यह भी पढ़ें- भोपाल स्टेशन पर यात्रियों को खुशखबरी, एमपी का पहला पाड स्टाइल होटल तैयार, प्लेटफार्म पर मिलेंगी ये सुविधाएं

ये शैक्षणिक योग्यता जरूरी

अभ्यर्थी की शैक्षणिक की योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थान से निम्नलिखित अध्ययन के विषयों में स्नातक या स्नातकोत्तर या डॉक्टरेट की उपाधि होनी चाहिए। विषयों की सूची नोटिफिकेशन में दी गई है। एक बार जरूर पढ़ लें।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। वहीं उम्र में छूट के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।

आवेदन शुल्क

यह भी पढ़ें- स्कूल में बदमाशों का आतंक, क्लास रूम में घुसकर तोड़फोड़, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की तस्वीर तक तोड़ दी

सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवार के लिए 500 रुपये, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश में रहते हैं उन सभी को 250 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी को 50 रुपये का भुगतान फार्म त्रुटि सुधार के लिए करना होगा और एमपी पोर्टल चार्ज के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन अंतिम चरण परिणाम परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के गुणानुक्रम के आधार पर किया जाएगा।

चयनित उम्मीदवार को मिलेगा वेतन

फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 36200 रुपए से लेकर 1,14,800 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।

Hindi News / News Bulletin / MPPSC Bharti 2025 : सरकारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो