scriptपरेशानी: जिला अस्पताल में पलंग खाली नहीं तो कुर्सियों में भर्ती किए जा रहे मरीज | Patrika News
समाचार

परेशानी: जिला अस्पताल में पलंग खाली नहीं तो कुर्सियों में भर्ती किए जा रहे मरीज

-४४ डिग्री तापमान के बीच मरीजों का स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित, बढ़ रहा अस्पताल का लोड
-मेडिसिन व शिशु रोग विभाग से संबंधित मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

दमोहMay 19, 2025 / 11:59 am

आकाश तिवारी


दमोह. झुलसा देने वाली तीखी धूप के बीच इन दिनों जन जीवन बुरी तरफ प्रभावित हो रहा है। दिन के वक्त सड़के सूनी हो रही हैं। वहीं, रात को भी लोग गर्माहट के कारण हैरान-परेशान हैं। तापमान में बढ़ोत्तरी से लोगों का स्वास्थ्य भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जिला अस्पताल में मरीजों का लोड बढ़ता जा रहा है। परेशानी की बात यह है कि अस्पताल में बेड फुल हो चुके हैं। इस वजह से वार्ड के बाहर रखी लंबी कुर्सी में मरीज भर्ती करने पड़ रहे हैं।
पत्रिका ने गुुरवार को अस्पताल का जायजा लिया, जहां मेडिसिन वार्ड के बाहर भी मरीज भर्ती मिले। वार्ड फुल होने के कारण कुछ मरीज बाहर कुर्सी पर लेटे नजर आए, जिन्हें ड्रिप चढ़ी हुई थी। स्टाफ नर्स से बात की तो उनका कहना था कि फ्लोर बेड लगाने की अनुमति नहीं है। कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वार्ड के बाहर भर्ती करना पड़ा।
-एक हफ्ते में बढ़े ३० फीसदी मरीज
ओपीडी काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार मेडिसिन व शिशु रोग विभाग से संबंधित मरीजों की संख्या एक हफ्ते में ३० फीसदी बढ़ गई है। पहले मेडिसिन विभाग में जहां एक हफ्ते में औसतन १००० मरीजों का पंजीयन होता था। वहीं, इस इनकी संख्या १३०० हो गई है। पीडियाट्रिक्स में ३०० की जगह बढ़की लगभग ४०० तक ओपीडी पहुंच चुकी है।
-उल्टी-दस्त व तेज बुखार के बढ़ रहे मरीज
मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रहलाद पटेल ने बताया कि अस्पताल में मरीज बढ़ गए हैं। उल्टी-दस्त व तेज बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या ज्यादा है। लू से पीडि़त मरीज भी आने लगे हैं। तेज धूप में लगातार रहने के कारण लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। मेडिसिन वार्ड में एक हफ्ते में करीब २००० मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें से कई ठीक हो चुके हैं।
गर्मी से बचने के उपाए
-खुले शरीर धूप में न निकलें, खासकर खुले सिर व नंगे पैर धूप में बाहर कतई न जाएं।
-यदि धूप में बाहर निकलना ही पड़े तो सिर अवश्य ढंके। आंखों पर सनग्लासेस लगाएं और हो सके तो सफेद या हल्के रंग के कॉटन के कपड़े ही पहनें।
-अचानक ठंडी जगह से एकदम गर्म जगह ना जाएं।
वर्शन
तापमान ४४ डिग्री के आसपास बना हुआ है। इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे मौसम में हीट स्ट्रोक का खतरा भी रहता है। ऐसे मौसम में धूप से बचना चाहिए साथ ही पर्याप्त पानी पीना जरूरी है।
डॉ. प्रहलाद पटेल, मेडिसिन विशेषज्ञ

Hindi News / News Bulletin / परेशानी: जिला अस्पताल में पलंग खाली नहीं तो कुर्सियों में भर्ती किए जा रहे मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो