राजस्थान स्थापना दिवस पर 7 हजार से अधिक लोगों ने किया नृत्य
गुजरात राजस्थान मैत्री संघ का आयोजन, 100 यूनिट रक्त एकत्र अहमदाबाद. गुजरात राजस्थान मैत्री संघ की ओर से राजस्थान स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 7 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ नृत्य कर शहर में इतिहास रचा। एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के अनुसार राज्यों की स्थापना दिवस का कार्यक्रम के अंतर्गत […]


गुजरात राजस्थान मैत्री संघ का आयोजन, 100 यूनिट रक्त एकत्र
अहमदाबाद. गुजरात राजस्थान मैत्री संघ की ओर से राजस्थान स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 7 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ नृत्य कर शहर में इतिहास रचा। एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के अनुसार राज्यों की स्थापना दिवस का कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संघ के संयोजक नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में 237 लोगों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई एवं उन्हें चश्मे दिए गए। 342 लोगों ने सर्व रोग निदान शिविर का लाभ लिया। 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया। गौ माता पूजन किया गया, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले आयोजित किए गए। राजस्थान की भजन कलाकार आशा वैष्णव ने सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गुजरात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन झडफिया ने कहा कि राजस्थान के प्रवासी लोग गुजरात में निवास कर गुजरात के विकास में अपना योगदान कर रहे हैं। वेजलपुर के विधायक अमित ठाकर ने कहा कि राजस्थान वीरों की, बलिदान की, शौर्य की भूमि है। राजस्थान के लोग समग्र देश में जहां-जहां पर भी गए, वहां खुद की निष्ठा, प्रामाणिकता, मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बनाई।
महापौर प्रतिभा जैन ने कहा कि गुजरात की भूमि ने हम सब राजस्थानियों को बहुत दिया है। मैं अहमदाबाद शहर के महापौर पद पर हूं यह अपनी प्रामाणिकता, निष्ठा और मेहनत के कारण हम हर क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। हम लोग जहां पर भी रहे हैं वहां एक-दूसरे के हो गए हैं।
इस अवसर पर अहमदाबाद शहर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दाणी, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला, धर्मशी देसाई, अतुल मिश्रा, पराग नायक, सोला भागवत के ऋषि कुमार, ऋषि भारती बापू और राजस्थान व गुजरात के लोग उपस्थित रहे।Hindi News / News Bulletin / राजस्थान स्थापना दिवस पर 7 हजार से अधिक लोगों ने किया नृत्य