चित्तौडगढ़। राजस्थान पत्रिका की ओर से निम्बाहेड़ा रोड स्थित होटल अमृत मंथन में सोमवार को विमेंस फलिसिटेशन कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आलोक रंजन थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन प्रभा गौतम ने दीप प्रज्वलन किया। विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी चित्तौडग़ढ़ बीनू देवल थीं। कार्यक्रम में 61 महिलाओं का सम्मान
चित्तौड़गढ़•Mar 24, 2025 / 06:53 pm•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / News Bulletin / चित्तौड़गढ़ मेंं राजस्थान पत्रिका ने नारी श क्ति का किया सम्मान