Sikandar collection day 3: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं। फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई थी और इसका बज ट्रेलर और टीजर में ही देखने को मिल गया था, लेकिन रिलीज के बाद से ही फिल्म की कमाई में काफी अंतर आ रहा है। जहां ओपनिंग पर भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, वहीं तीसरे दिन भी कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। थिएटर से बाहर निकल रही ऑडियंस सलमान की परफॉर्मेंस और कहानी से निराश है। यही वजह है कि ईद के बाद भी फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है। Sacnilk के आंकड़ो के अनुसार, फिल्म ‘सिकंदर’ ईद की छुट्टी के बाद यानी मंगलवार को 20 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।
सिकंदर ने तीसरे दिन किया बेहद कम कलेक्शन (Sikandar box office collection day 3)
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, सलमान खान की ‘सिकंदर’ को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिएक्शन नहीं मिला है। इसलिए फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी नहीं गिरावट आ गई है। रिलीज के तीसरे दिन मंगलवार यानी 1 अप्रैल को ‘सिकंदर’ ने 19.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके बाद ‘सिकंदर’ का कुल कलेक्शन 74.5 करोड़ रुपए हो गया है। मेकर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
सलमान खान के फैंस काफी लंबे समय से उनकी एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर फिल्म देखने का इंतजार कर रहे थे जो उन्हें ‘सिकंदर’ में नहीं मिल पा रहा है। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। जो ऐसे कलेक्शन के चलते पूरा करना मुश्किल भरा हो सकता है।
Hindi News / News Bulletin / Sikandar box office collection day 3: ‘सिकंदर’ का तीसरे दिन निकला दम, कलेक्शन गिरा औंधेमुंह