बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला भाजपा के संगठन प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती ने कहा कि 11 फरवरी से आजीवन सहयोग निधि एकत्रीकरण का कार्य शुरू होगा। जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने कहा कि जिले के सभी 24 मंडलों में 11 फरवरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को बूथ स्तर पर समर्पण दिवस के रूप में मनाई जाएगी। कार्यक्रम में सहयोग निधि एकत्रीकरण का शुभारंभ होगा। साथ ही अटल स्मृति संग्रह, संपर्क अभियान और संत रविदास जी की जयंती, मन की बात कार्यक्रम एवं केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर प्रबुद्धजन सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंडल में निवासरत, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री समर्पण निधि एकत्रित करेंगे। जिले के गौरव सन्नी महाजन को आजीवन सहयोग निधि संग्रहण का जिला प्रभारी एवं धारा सिंह पटेल व जितेंद्र गौड़ को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जिला बैठक को सन्नी महाजन ने संबोधित करते हुए बताया कि जिले की चारों विधानसभा में प्रभारी एवं सह प्रभारी व सभी 24 मंडलों के सहयोग निधि के प्रभारी नियुक्त किए हैं, जो 11 फरवरी से धन संग्रहण का कार्य शुरू करेंगे। इधर, मंगलवार को ही भाजपा जिला कार्यालय से नगर मंडल ने आजीवन सहयोग निधि अभियान की शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति मौजूद थे। भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष प्रजापति ने बताया कि मंगलवार को करीब 30 हजार एकत्रित हुए हैं।