राजस्थान की अफीम (काला सोना) के तोल का मोल अब केन्द्र सरकार की अफीम फैक्ट्री नीमच में होगा। प्रदेश के 45 हजार अफीम काश्तकारों को बड़ा फायदा यह होगा की अफीम की गुणवत्ता एवं औसत की जांच रिपोर्ट एक माह के बजाए अब एक सप्ताह में भीतर आ जाएगी, इससे काश्तकारों का किसी प्रकार का भुगतान नहीं रूकेगा और सभी प्रकार से अंतिम भुगतान भी दस दिन की अवधि में हो सकेगा।
भीलवाड़ा•Apr 10, 2025 / 12:32 pm•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / News Bulletin / भारत सरकार ने बदल दी राजस्थान की अफीम फैक्ट्री