scriptPhalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार ने पलटा पासा, उपचुनाव में कौन जीतेगा की भ‌विष्यवाणी की, सपा के मजबूत गढ़ में बड़ा उलटफेर | Patrika News
नोएडा

Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार ने पलटा पासा, उपचुनाव में कौन जीतेगा की भ‌विष्यवाणी की, सपा के मजबूत गढ़ में बड़ा उलटफेर

Phalodi Satta Market: यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। अब फौलादी सट्टा बाजार ने उपचुनाव में की भविष्यवाणी कर दी है। आइए आपको बताते हैं किसे मिल रही कितनी सीटें।

नोएडाNov 21, 2024 / 05:43 pm

Aman Pandey

Phalodi Satta Market, Vidhan sabha Chunav, Vidhan sabha Election 2024 Result Prediction by Phalodi Satta Bazar, Vidhan sabha ELection on falodi satta bazar, Vidhan sabha election result 2024 on falodi satta bazar, Phalodi Satta Bazar, Phalodi Satta Bazar 2024, Phalodi Satta Bazar Bhav, Phalodi Satta Bazar on BJP, Phalodi Satta Bazar on congress, Phalodi Satta Bazar prediction
Phalodi Satta Market: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार ने उपचुनाव रिजल्ट को लेकर बड़ा दावा किया है।
फलौदी सट्टा बाजार में बीजेपी आगे चल रही है। यूपी में बीजेपी को नौ में से पांच सीटें मिल रही हैं, जबकि सपा को 4 सीट मिलने की संभावना है।

ये सीटें सबसे ज्यादा चर्चे में

सट्टा बाजर के मुताबिक, सपा का गढ़ माने जाने वाले कुंदरकी में बड़ा उलटफेर दिख रहा है। यहां भाजपा आगे निकलती दिख रही है। वहीं, करहल में सपा की जीत लगभग तय बताई जा रही है।

23 नवंबर को आएका चुनाव का परिणाम

वहीं, कानपुर की सीसामऊ सपा के खाते में जाती दिखाई दे रही है। यहां भाजपा भाजपा ने बंटोगे तो कटोगे नारे के साथ जबरदस्त कैंपेनिंग की। लेकिन, मुस्लिम वोटर एकजुट होने से भाजपा को नुकसान होता दिख रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के छलके आंसुओं ने लोगों को जोड़ने का काम किया। फिलहाल असल चुनावी परिणाम तो 23 नवंबर के दिन ही सामने आएगा।
यह भी पढ़ें

यूपी की पांच विधानसभा सीटों पर बवाल और शिकायतें: फर्जी मतदान, नकाब जांच और पक्षपात के आरोप

इन सीटों पर हुए चुनाव

बता दें कि जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें 5 पर NDA ने जीत दर्ज की थी। इनमें अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद और फूलपुर सीट भाजपा जीती थी। मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थी। वहीं, 4 सीटें- करहल, सीसामऊ, कटेहरी और कुंदरकी सपा के पास थीं।

Hindi News / Noida / Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार ने पलटा पासा, उपचुनाव में कौन जीतेगा की भ‌विष्यवाणी की, सपा के मजबूत गढ़ में बड़ा उलटफेर

ट्रेंडिंग वीडियो