Winter Vacation Holiday: यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल, DM ने जारी किया आदेश
School Closed: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Winter Vacation Holiday: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने जारी किया है। बच्चों को ठंड और कोहरे के कारण होने वाली कठिनाइयों से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
नोएडा में सभी बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद (School Closed in Noida)
बीएसए राहुल पंवार ने स्पष्ट किया है कि ये आदेश जिले के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू रहेगा। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, आईबी और दूसरे बोर्डों के स्कूल शामिल हैं। जारी किए गए इस आदेश के तहत सभी स्कूल शुक्रवार से बंद रहेंगे और ये अवकाश डीएम के अगले निर्देश तक जारी रहेगा।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सुबह के समय घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण बच्चों के लिए स्कूल आना मुश्किल हो रहा था। अब इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए डीएम की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
कड़ाई से पालन के निर्देश
जिला प्रशासन ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। बीएसए ने बताया कि सभी स्कूल संचालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करें। इसका उद्देश्य बच्चों को मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाना है। मामले में जिले के सभी स्कूल संचालकों और अभिभावकों से इस आदेश का अनुपालन करने की अपील की गई है।
Hindi News / Noida / Winter Vacation Holiday: यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल, DM ने जारी किया आदेश