UP Weather Update: 18 और 19 दिसंबर के मौसम में जमीन आसमान का अंतर ! जानें यूपी के मौसम का मिजाज
IMD Latest Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड और शीतलहर को लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। जानें अगले दो दिन बुधवार और गरुवार को कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम ?
IMD Latest Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर बाद बदलाव हो सकता है। प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिनों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। बुधवार और गुरुवार का मौसम में जमीन आसमान का अंतर हो सकता है।
नेपाल से सटे जिलों सहित उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार लखीमपुर-खिरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में धुंध पड़ने के आसार हैं। इसके साथ ही आजमगढ़, बलिया, मऊ और अयोध्या में भी शीत लहर और घने कोहरे की आशंका जताई जा रही है।
19 दिसंबर को पुरे प्रदेश में एक समान मौसम होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को ग्रीन अलर्ट दिया है। उत्तर प्रदेश में धुंध नहीं पड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। सीमावर्ती इलाके सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में भी हो सकता है कि धुंध न पड़े।
Hindi News / Noida / UP Weather Update: 18 और 19 दिसंबर के मौसम में जमीन आसमान का अंतर ! जानें यूपी के मौसम का मिजाज