scriptमौसम का तांडव: बारिश और ओले ने मचाई तबाही! 22-23 और 24 मई को आंधी-तूफान का अलर्ट | Patrika News
नोएडा

मौसम का तांडव: बारिश और ओले ने मचाई तबाही! 22-23 और 24 मई को आंधी-तूफान का अलर्ट

Rain Alert: लू और भीषण तपिश के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी, दिल्ली एनसीओर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में 22, 23 और 24 मई को आंधी तूफान के साथ बारिश होगी। इस दौरान ओले भी गिरेंगे।

नोएडाMay 22, 2025 / 08:53 am

Aman Pandey

Weather Update,22 may weather update, 5 Days Rain Alert, aaj ka mausam, IMD alert, IMD Prediction, imd rain alert, IMD Rainfall Alert, imd weather news, mausam news hindi, MD Rain Alert UP Weather Update, UP Weather Update News, UP Heatwave, UP Rain Alert, UP Weather Alert, यूपी मौसम अपडेट, यूपी मौसम, यूपी बारिश, यूपी मौसम चेतावनी, यूपी गर्मी का कहर

यूपी में बुधवार को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। (फोटो:ANI)

उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव आया है। मौसम विभाग की ओर से अगले 5 दिनों तक गरज-चमक कर बारिश और धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 22 मई को यूपी के कुछ इलाकों बारिश का अनुमान है। इस दौरान 40 से 45 किमी की स्पीड से हवा चल सकती है। वहीं, 23 मई को भी पूरे यूपी में बारिश होगी।

22 मई के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर एवं आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, अम्बेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया,गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभवना है।

23 मई के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

23 मई को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा, आगरा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है।

21 मई को बिगड़े मौसम ने ली 19 लोगों की जान

पिछले 24 घंटे की मौसम की बात करें तो तेज बारिश व तूफानी हवाओं ने यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तबाही मचाई है। यूपी में बुधवार को बिगड़े मौसम ने 19 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए। गोरखपुर में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां झुलस गई। वहीं, कुशीनगर में आम का पेड़ गिरने से भाई बहन दब गए। जब तक उन्हें निकाला जाता, उनकी जान चली गई। रामकोला में आंधी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। लखीमपुर में तेज आंधी से दीवार और टिनशेड गिरने से पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पलिया, मझगईं व बिजुआ क्षेत्र में पेड़ गिरने से रास्ते बाधित हो गए हैं।

गाजियाबाद में आंधी से 50 से अधिक स्थानों पर पेड़ गिरे

गाजियाबाद में आंधी से 50 से अधिक स्थानों पर पेड़ गिर गए। यहां तीन लोगों की मौत हो गई। इसी तरह सहारनपुर में बारिश और ओलावृष्टि के बीच बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक झुलस गया। अलीगढ़ में एक व मेरठ में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, सोनभद्र में बिजली गिरने से एक बच्ची समेत दो लोगों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें

मौसम ने बदली करवट: आंधी-तूफान और बारिश से मिली गर्मी से राहत, जानिए ताजा अपडेट

मथुरा में भी आंधी ने खूब तबाही मचाई

झांसी के रक्सा के राजापुर गांव में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि उसे लू लग गई थी। उधर, बिजनौर में आंधी से गिरे पेड़ से टकराकर बाइक सवार बागपत निवासी सिपाही पुष्पेंद्र की जान चली गई। मथुरा में भी आंधी ने खूब तबाही मचाई। कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था ठप हो गई। रामपुर में झमाझम बारिश हुई और आंधी से शहर की बिजली गुल हो गई, कई जगह हार्डिंग भी टूट गए।

जानें अपने इलाके का मौसम

Hindi News / Noida / मौसम का तांडव: बारिश और ओले ने मचाई तबाही! 22-23 और 24 मई को आंधी-तूफान का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो